Seven Days Name in English and Hindi: (सप्ताह के 7 दिनों के नाम)

एक सप्ताह 7 दिनों का होता है। सप्ताह के नामो के बारे में हमे स्कूल समय पर ही सिखाया जाता है। स्कूल में बच्चो को सप्ताह के सातो दिनों के नाम हिंदी और इंग्लिश में याद करने अनिवार्य होते है। छोटी क्लास में ही बच्चो को सप्ताह के 7 दिनों में नाम बोलने लिखने सीखा ... Read more

Photo of author

Reported by Pankaj Yadav

Published on

Seven Days Name In English and Hindi : (सप्ताह के 7 दिनों के नाम)

एक सप्ताह 7 दिनों का होता है। सप्ताह के नामो के बारे में हमे स्कूल समय पर ही सिखाया जाता है। स्कूल में बच्चो को सप्ताह के सातो दिनों के नाम हिंदी और इंग्लिश में याद करने अनिवार्य होते है। छोटी क्लास में ही बच्चो को सप्ताह के 7 दिनों में नाम बोलने लिखने सीखा दिए जाते है। वैसे तो सभी को सप्ताह के दिनों के नाम रहते है लेकिन जिन बच्चो को या किसी व्यक्ति को 7 दिनों के नाम याद नहीं है उनको आज हम यह Seven Days Name In English and Hindi बतायेगे।

Seven Days Name In English and Hindi : (सप्ताह के 7 दिनों के नाम)

जैसा की हम सभी जानते है एक सप्ताह में 7 दिन होते है। सातो दिनों को अलग अलग नाम से जाना जाता है। सप्ताह की शुरुआत रविवार से होती है जिसको इंग्लिश में Sunday कहते है और सप्ताह का आखिरी दिन शनिवार होता है जिसको इंग्लिश में Saturday कहते है। चलिए जानते है सप्ताह के सात दिनों के नाम हिंदी और इंग्लिश दिनों भाषा में।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी में

  1. रविवार
  2. सोमवार
  3. मंगलवार
  4. बुधवार
  5. गुरूवार/बृहस्पतिवार
  6. शुक्रवार
  7. शनिवार

सप्ताह के 7 दिनों के नाम इंग्लिश में

  • Sunday
  • Monday
  • Tuesday
  • Wednesday
  • Thursday
  • Friday
  • Saturday

जाने, सप्ताह के सात दिनों का उच्चारण इंग्लिश में कैसे करे

इंग्लिश में दिनों के नाम उच्चारण हिंदी में दिनों के नाम
Sundayसन्डेरविवार (Ravivar)
Mondayमंडेसोमवार (Somvar)
Tuesdayट्यूज़डेमंगलवार (Mangalvar)
Wednesdayवेडनेस डेबुधवार (Budhvar)
Thursdayथर्सडेगुरुवार (Guruvar)/बृहस्पतिवार (Brihaspativaar)
Fridayफ्राइडेशुक्रवार (Shukrvar)
Saturdayसैटरडेशनिवार (Shanivar)

सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी इंग्लिश और संस्कृत में जाने

 क्रम सं.हिंदी नामइंग्लिश संस्कृत में 
1.सोमवारMonday सोमवासरः, इनदुवासरः
2.मंगलवारTuesdayमंडलवासरः, भौमवसरः
3.बुधवारWednesdayबुधवासरः, सौम्यवासरः
4.गुरुवारThurdayगुरुवासरः,बृहस्पतिवासर
5.शुक्रवारFridayशुक्रवासरः, भृगुवासर
6.शनिवारSaturdayशनिवासरः, स्थिरवासर
7.रविवारSundayरविवासरः,भानुवासरः

जाने दिनों से सम्बंधित कुछ अन्य शब्द हिंदी और इंग्लिश में

HindiEnglish
आजToday
दिनDay
कल (आने वाला)Tomorrow
कल (बीता हुआ)Yesterday
आज रातTonight
कल रात (बीता हुआ)Yesterday Night
कल रात (आने वाला)Tomorrow Night
किसी दिनSomeday
सप्ताहWeek
महीनाMonth
साल, वर्षYear

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp