DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत! ऋषभ पंत ने खोला सीक्रेट प्लान का राज!

DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत! ऋषभ पंत ने सीक्रेट प्लान का राज खोला , बताया कैसे जीते आज का मैच. यहां जानिए पूरी जानकारी

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

DC vs GT : जैसा की आप अभी जानते है की आईपीएल चल रहे है. आईपीएल 2024 का 32वा मुकाबला गुजरात टाइटन बनाम दिल्ली कैपिटल के बीच खेला गया. कल के मैच में दिल्ली कैपिटल ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया. अभी तक इसको मिलाके दिल्ली केवल 3 ही जीत प्राप्त आर पाई है. जिसके कारण दिल्ली कैपिटल 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 6 नंबर पर बनी हुई है. मैच के शुरू होते ही दिल्ली ने गुजरात के काफी विकेट चटकाए जिससे दिल्ली का पलड़ा भारी रहा. 

इस मैच के जीतने के बाद दिल्ली की टीम और उनके फैंस धोनी ही काफी प्रसन्न दिखाई दिए. जिसके साथ ही दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत भी काफी खुस दिखाई दिए. ऋषभ पंत ने मैच के बारे में बड़ी बात की है। उन्होंने जीत का श्रेय अपने सभी खिलाड़ियों को दिया है।

ऋषभ पंत ने बताया टीम का प्लान

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आईपीएल सीजन में तीसरी जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंतं ने कहा कि गुजरात को 89 पर ऑलआउट करने के बाद इसी बारे में बात हुई थी. की जितना जल्दी हो सकें हमे इस रन को चेस करना है और मैच को जीतना हैं. 

संबंधित खबर Hearing in defamation case against Dhoni on January 18

धोनी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा, 18 जनवरी को सुनवाई

उन्होंने यह भी बताया की हमे चैंपियन सोच के बारे में बात की और आज हम उसे तरीके से खेले है और आगे भी इसी तरीके से खेल सकते है. उन्होंने गेंदबाजी पर कहा कि ज़ाहिर तौर पर सर्वश्रेष्ठ में से एक, यह टूर्नामेंट की शुरुआत में है।

इसके बाद उन्होंने यह भी कहा की ज्यादा कुछ नही कह सकते पर हम व्यक्तिगत रूप से सुधार कर सकते है. मैदान पर आने से पहले एक ही सोच बेहतर तरीके से आने की थी, जब अपने रिहैब से गुज़र रहा था, तब सिर्फ यही सोच रही थी। जितना जल्दी हो सकें हम मैच को खत्म करेंगे. 

संबंधित खबर These can be 5 ways to save the popularity of test cricket

टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता में गिरावट आई है, टेस्ट क्रिकेट को बचाने के 5 तरीके यह हो सकते है

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp