Bank FD Rates: इन दो प्राइवेट बैंकों में एफडी पर ग्राहकों को होगा ज्यादा फायदा, जाने ये होगी नई ब्याज दरें

Bank FD Rates: दोस्तों अगर आप भी अपनी सेविंग्स को सुरक्षित करने के लिए एफडी बनाना चाहते हैं, तो एफडी करवाने पर कौन सा बैंक आपको अधिक ब्याज दर दें रहे हैं, यह जानना बेहद ही आवश्यक हैं। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंक अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं, हाल ही में देश के दो प्राइवेट बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है, जिससे अब ग्राहकों को पहले के मुकाबले एफडी पर अधिक इंटरेस्ट प्राप्त हो सकेगा। जी हाँ इन प्राइवेट बैंकों में इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) और निजी क्षेत्र का प्रमुख बैंक एक्सिस बैंक शामिल हैं।

यदि आपने भी इन बैंको में एफडी करवाई है तो बैंक की रिवाइज्ड ब्याज दरों से आपको जल्द ही फायदा होने वाला है। इन बैंकों में एक्सिस बैंक की नई ब्याज दरें बीते दिन यानी 9 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी है, वहीं इंडियन ओवरसीज बैंक की नई ब्याज दरें 13 सितंबर 2022 से लागू हो जाएगी।

जाने इंडियन ओवरसीज बैंक ने बढ़ाई इतनी ब्याज दर

बात करें प्राइवेट क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक की तो इस बैंक ने 2 करोड़ रूपये से कम की एफडी पर ब्याज की दर को बढ़ाया। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 7 से 29 दिन तक की अवधि वाली एफडी के लिए आदमी को 4%, वरिष्ठ नागरिक को 45% और सुपर सीनियर सिटीजन (80+) को 4.75% ब्याज दर तय की गयी है, वहीं 30 से 60 दिन तक की अवधि वाली एफडी पर आदमी को 4.25%, वरिष्ठ नागरिक को 4.75% और सुपर सीनियर सिटीजन (80+) को 5% ब्याज दर तय की गयी है। 444 दिनों के लिए अधिकतम ब्याज दर 8 फीसदी तय की गयी है।

अवधिब्याज दरें (% प्रति वर्ष)
आम नागरिकवरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से अधिक उम्र)सुपर सीनियर सिटीज़न (80 वर्ष से अधिक उम्र)
7-29 दिन *4.004.504.75
30-60 दिन4.254.755.00
46-60 दिन4.254.755.00
91-179 दिन4.505.005.25
180-269 दिन4.955.455.70
270 दिन से 1 साल5.355.856.10
1 साल से 2 साल (444 दिनों को छोड़कर)6.507.007.25
444 दिन7.257.758.00
2 साल से 3 साल6.807.307.55
3 साल और उससे अधिक6.507.007.25

यह भी पढ़ें :- PM Kisan Yojana: इन किसानों को वापस करने होंगे पीएम किसान के पैसे, लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम

एक्सिस बैंक ने बढ़ाई इतनी ब्याज दर

एक्सिस बैंक नई ब्याज दरें 9 सितंबर से लागू हो चुकी हैं, इस बैंक ने 2 करोड़ रूपये से कम की एफडी पर ब्याज की दर को बढ़ाया है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 7 दिन से 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर 2.75 फीसदी से 5.75 फीसदी तक ब्याज की दरों को बढ़ाया है, वहीं 7 से 29 दिन तक की अवधि वाली एफडी पर की दरों को 0.25 फीसदी बढाकर 2.75 फीसदी कर दिया गया है। इस तरह की 30 से 90 दिन तक की अवधि वाली एफडी पर अब ग्राहकों को 3 फीसदी से बढ़ाकर 3.25 फीसदी कर दिया गया है। 3 से 6 महीने की अवधि वाली एफडी पर 3.75 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा, पहले यह दर 3.50 फीसदी था, जिसमे .25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

एक्सिस बैंक की FD ब्याज दरें– वर्ष 2023
अधिकतम स्लैब रेट7.10% (15 महीने से  5 साल  तक)
1 साल के लिए6.70%
2 साल के लिए7.10%
3 साल के लिए7.10%
4 साल के लिए7.10%
5 साल के लिए7.00%
टैक्स सेविंग FD7.00%

Leave a Comment

आप भी प्रोफेशनल की तरह फोटो खींच सकते हैं, ये 5 एप्स को आजमा कर देखें। यदि आपको भी अपना पासपोर्ट जल्दी चाहिए, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, और जानें कि इसमें कितना आएगा खर्च। इन ऐप्स के जरिए आप अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से मुफ्त में सलाह ले सकते हैं। यहां जानें पूरी जानकारी. क्या आप भी इस प्रक्रिया के जरिए अपने फोन में Emergency SOS सेट करना चाहते हैं, तो यहां जानें पूरी जानकारी। अमीर बनने का आसान तरीका! जानें इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं लाखों। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बुकिंग साइट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी।