Bageshwar Dham से जुड़ने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान, खुद धीरेन्द्र शास्त्री ने बताई हैं।

बागेश्वर धाम पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी कहते है कि भक्त किसी भी दिन बागेश्वर धाम आश्रम दर्शन के लिए आ सकते है। दर्शन के लिए भक्तो का मन श्रद्धापूर्ण और सच्चा होना चाहिए।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Bageshwar Dham मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित है, जो हनुमान जी की दिव्यता के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है। यह भूमि कई तपस्वियों के लिए दिव्य भूमि है जहाँ लोग बालाजी महाराज के दर्शन के लिए दूर- दूर से आते है। यहाँ बालाजी महाराज के सामने अर्जी लगायी जाती है जिसके माध्यम से बालाजी महाराज अपने भक्तो की परेशानी दूर करते है। यह अर्जी धाम के पीठाधीश्वर पूज्य धीरेन्द्र शास्त्री जी महराज जी के माध्यम से बालाजी महाराज तक पहुचायी जाती है और उनके द्वारा ही समाधान करवाया जाता है। यदि आप भी Bageshwar Dham से जुड़ना चाहते है तो कुछ खास बातो का ध्यान रखे जो खुद धीरेन्द्र शास्त्री जी (बागेश्वर धाम सरकार) द्वारा बताई गयी है :-

यह भी जानिए :- कैंची धाम (नीम करोली बाबा): जहाँ पूरी होती है हर मुराद, फेसबुक और एप्पल के CEO भी आ चुके हैं यहाँ

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Bageshwar Dham से जुड़ने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान, खुद धीरेन्द्र शास्त्री ने बताई हैं।

  • बागेश्वर धाम सरकार यानि श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी बताते है कि यदि कोई बागेश्वर धाम का भक्त ज्यादा दूर से बागेश्वर धाम आता है तो उसे बागेश्वर धाम तुरंत आने की आवश्यकता नहीं है।
  • यदि कोई भक्त बागेश्वर धाम आना चाहता है और पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी मिलना चाहता है तो उसको पहले यह जानकारी ले लेनी चाहिए कि महाराज जी दरबार में उपस्थित है या नहीं।
  • यदि जो भक्त अर्जी लगाना चाहते है लेकिन वे बागेश्वर धाम नहीं आ पाते तो वे घर बैठे हनुमान जी के नाम से अर्जी लगा सकते है।
  • जब भी कोई भक्त बागेश्वर धाम बागेश्वर महाराज जी से पर्चा बनवाने आता है तो भक्त को ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए की पर्चा किस दिन बनता है।
  • महाराज जी कहते है कि यदि आपका पर्चा नहीं बन पाता है तो आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है आप केवल हनुमान जी महाराज पर विश्वास बनाये रखे आपके सारे कष्ट दूर हो जायेगे।
  • फ्रॉड लोगो से अपने और अपने सामान का बचाव करे। बागेश्वर धाम कभी भी किसी भी अनुष्ठान के लिए पैसे नहीं मांगता।
  • पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी सभी श्रद्धालुओं को सावधान करते है कि सभी आते जाते समय अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखे।
  • महाराज जी बताते है कि आते-जाते समय किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न करे क्योंकि धाम में बहुत भीड़ होती है तो इसलिए सावधानी पूर्वक बागेश्वर धाम में आये और बालाजी महाराज जी के दर्शन करे।
  • Bageshwar Dham आने से पहले धाम में रुकने की व्यवस्था जान लेनी चाहिए ताकि आपको कोई परेशानी न हो।

किस दिन जाये Bageshwar Dham

बागेश्वर धाम पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी कहते है कि भक्त किसी भी दिन बागेश्वर धाम आश्रम दर्शन के लिए आ सकते है। दर्शन के लिए भक्तो का मन श्रद्धापूर्ण और सच्चा होना चाहिए।

संबंधित खबर 1 लाख दीपों से जगमगाएगी चित्रकूट धर्मनगरी, राम नवमी का विशेष समारोह की तैयारी

11 लाख दीपों से जगमगाएगी चित्रकूट धर्मनगरी, राम नवमी का विशेष समारोह की तैयारी

बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाए ?

Bageshwar Dham में अर्जी लगाने की एक प्रक्रिया है जिसके अनुसार आपको नारियल को एक रंगीन कपडे में बांध कर धाम परिसर के रखना होगा। कपडे का रंग लाल, पीला, काला हो सकता है। लाल कपडे में नारियल तब बांधे जब आपकी समस्या सामान्य हो, पीले कपडे में नारियल तब बांधे जब आपकी समस्या शादी-विवाह से जुडी हो और काले कपडे में नारियल तब बांधे जब आपकी समस्या भूत-प्रेत से जुडी हो।

यदि आप किसी कारणवश धाम में नहीं आ सकते तो आप घर बैठे भी अर्जी लगा सकते हो जिसके लिए आपको अपने घर के पूजा स्थल पर नारियल कपडे में बांध कर रखना होगा। बागेश्वर धाम के बारे में अधिक जानने के लिए आप Bageshwar Dham Sarkar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है। जहाँ आपको सभी जानकारी मिल जाएगी।

संबंधित खबर Govardhan Puja 2023: क्‍यों भगवान श्रीकृष्‍ण को लगाया जाता है अन्‍नकूट और कढ़ी-चावल का भोग?

Govardhan Puja 2024: क्‍यों भगवान श्रीकृष्‍ण को लगाया जाता है अन्‍नकूट और कढ़ी-चावल का भोग?

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp