न्यूज़फाइनेंस

APY Scheme Pension: पति-पत्नी को मिलेगी हर महीने 5 हजार रूपये की पेंशन

देश के बुजुर्ग बेसहारा पति-पत्नी अब अपने बुढ़ापे की चिंता करना छोड़ दें क्योंकि केंद्र सरकार 40 साल से अधिक उम्र लोगो को अटल पेंशन योजना के तहत 5000 हजार रूपये दे रही है। जिससे बुजुर्ग पति-पत्नी अपना बुढ़ापा आराम से काट सकते हैं। इस पेंशन स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको अटल पेंशन योजना के अंतर्गत निवेश करना होगा। अपने द्वारा किये गए निवेश के अनुसार ही आप पेंशन पाने के हकदार होंगे। जानिए अटल पेंशन योजना के तहत कैसे पति-पत्नी को मिलेगी हर महीने 5 हजार रूपये की पेंशन से जुडी पूरी जानकारी डिटेल में –

APY Scheme Pension

अटल पेंशन योजना (एपीवाई), भारत के नागरिकों के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर केंद्रित एक पेंशन योजना है।एपीवाई के तहत, 60 साल की उम्र में 1,000/- या 2,000/- या 3000/- या 4000 या 5000/- प्रति माह रुपये की न्यूनतम पेंशन की गारंटी ग्राहकों द्वारा योगदान के आधार पर दिया जाएगा। भारत का कोई भी नागरिक एपीवाई योजना शामिल हो सकता हैं। अटल पेंशन योजना के तहत पति-पत्नी को हर महीने पेंशन के रूप 5000 रूपये का लाभ मिलेगा।

अगर आप भी अटल पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको अभी से ही निवेश करना शुरू करना होगा। अगर आप 18 साल की उम्र से ही निवेश करना शुरू कर देते हैं तो भविष्य में आपको अच्छी पेंशन का फ़ायदा मिलेगा।

भावी आवेदक एपीवाई अकाउंट में समय-समय पर अपडेट की प्राप्ति की सुविधा के लिए पंजीकरण के दौरान बैंक को आधार और मोबाइल नंबर उपलब्ध करा सकता है। हालांकि, आधार कार्ड नामांकन के लिए अनिवार्य नहीं है।

एपीवाई स्कीम के अंतर्गत इतना निवेश करना होगा

बढ़ापे में आप अटल पेंशन योजना के तहत कितनी पेंशन पाना चाहते हैं यह सब आपके निवेश पर निर्भर करता है। अटल पेंशन स्कीम के अंतर्गत आप जितना निवेश करेंगे 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद आप उतनी ही अधिक पेंशन का लाभ सकेंगे। मान लीजिये आप इस प्रकार निवेश करते हैं (निम्न सारणी में देखें)-

निवेश की गई राशि पेंशन लाभ
(रुपये में)
(60 वर्ष आयु पूर्ण के बाद)
42 1000
84 2000
126 3000
168 4000
210 5000

कौन होंगे लाभार्थी

  • आवेदनकर्ताओ की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदकों का एक बचत बैंक खाता डाकघर/बचत बैंक में होना चाहिए।
  • न्यूनतम निवेश अवधि 20 वर्ष होगी।

ऐसे खोल सकते है एपीवाई में खाता

  • बैंक शाखा/पोस्ट ऑफिस जहां व्यक्ति का बचत बैंक है को संपर्क करें या यदि खाता नही है तो नया बचत खाता खोलें।
  • बैंक/डाकघर बचत बैंक खाता संख्या उपलब्ध करायें और बैंक कर्मचारियों की मदद से एपीवाई पंजीकरण फार्म भरें।
  • आधार/मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं। यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन योगदान के बारे में संचार की सुविधा हेतु प्रदान की जा सकती है।
  • मासिक/तिमाही/छमाही योगदान के हस्तांतरण के लिए बचत बैंक खाता/डाकघर बचत बैंक खाते में आवश्यक राशि रखना सुनिश्चित करें।

उपर्युक्त जानकारी में हमने आपसे APY Scheme Pension के विषय में सूचना प्रदान की है। इस टॉपिक से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को बुकमार्क कर सकते हैं। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते