APY Scheme Pension: पति-पत्नी को मिलेगी हर महीने 5 हजार रूपये की पेंशन

बढ़ापे में आप अटल पेंशन योजना के तहत कितनी पेंशन पाना चाहते हैं यह सब आपके निवेश पर निर्भर करता है। अटल पेंशन स्कीम के अंतर्गत आप जितना निवेश करेंगे 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद आप उतनी ही अधिक पेंशन का लाभ सकेंगे।

Photo of author

Reported by Pankaj Yadav

Published on

APY Scheme Pension: पति-पत्नी को मिलेगी हर महीने 5 हजार रूपये की पेंशन

देश के बुजुर्ग बेसहारा पति-पत्नी अब अपने बुढ़ापे की चिंता करना छोड़ दें क्योंकि केंद्र सरकार 40 साल से अधिक उम्र लोगो को अटल पेंशन योजना के तहत 5000 हजार रूपये दे रही है। जिससे बुजुर्ग पति-पत्नी अपना बुढ़ापा आराम से काट सकते हैं। इस पेंशन स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको अटल पेंशन योजना के अंतर्गत निवेश करना होगा। अपने द्वारा किये गए निवेश के अनुसार ही आप पेंशन पाने के हकदार होंगे। जानिए अटल पेंशन योजना के तहत कैसे पति-पत्नी को मिलेगी हर महीने 5 हजार रूपये की पेंशन से जुडी पूरी जानकारी डिटेल में –

APY Scheme Pension

अटल पेंशन योजना (एपीवाई), भारत के नागरिकों के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर केंद्रित एक पेंशन योजना है।एपीवाई के तहत, 60 साल की उम्र में 1,000/- या 2,000/- या 3000/- या 4000 या 5000/- प्रति माह रुपये की न्यूनतम पेंशन की गारंटी ग्राहकों द्वारा योगदान के आधार पर दिया जाएगा। भारत का कोई भी नागरिक एपीवाई योजना शामिल हो सकता हैं। अटल पेंशन योजना के तहत पति-पत्नी को हर महीने पेंशन के रूप 5000 रूपये का लाभ मिलेगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अगर आप भी अटल पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको अभी से ही निवेश करना शुरू करना होगा। अगर आप 18 साल की उम्र से ही निवेश करना शुरू कर देते हैं तो भविष्य में आपको अच्छी पेंशन का फ़ायदा मिलेगा।

भावी आवेदक एपीवाई अकाउंट में समय-समय पर अपडेट की प्राप्ति की सुविधा के लिए पंजीकरण के दौरान बैंक को आधार और मोबाइल नंबर उपलब्ध करा सकता है। हालांकि, आधार कार्ड नामांकन के लिए अनिवार्य नहीं है।

एपीवाई स्कीम के अंतर्गत इतना निवेश करना होगा

बढ़ापे में आप अटल पेंशन योजना के तहत कितनी पेंशन पाना चाहते हैं यह सब आपके निवेश पर निर्भर करता है। अटल पेंशन स्कीम के अंतर्गत आप जितना निवेश करेंगे 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद आप उतनी ही अधिक पेंशन का लाभ सकेंगे। मान लीजिये आप इस प्रकार निवेश करते हैं (निम्न सारणी में देखें)-

निवेश की गई राशि पेंशन लाभ
(रुपये में)
(60 वर्ष आयु पूर्ण के बाद)
421000
842000
1263000
1684000
2105000

कौन होंगे लाभार्थी

  • आवेदनकर्ताओ की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदकों का एक बचत बैंक खाता डाकघर/बचत बैंक में होना चाहिए।
  • न्यूनतम निवेश अवधि 20 वर्ष होगी।

ऐसे खोल सकते है एपीवाई में खाता

  • बैंक शाखा/पोस्ट ऑफिस जहां व्यक्ति का बचत बैंक है को संपर्क करें या यदि खाता नही है तो नया बचत खाता खोलें।
  • बैंक/डाकघर बचत बैंक खाता संख्या उपलब्ध करायें और बैंक कर्मचारियों की मदद से एपीवाई पंजीकरण फार्म भरें।
  • आधार/मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं। यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन योगदान के बारे में संचार की सुविधा हेतु प्रदान की जा सकती है।
  • मासिक/तिमाही/छमाही योगदान के हस्तांतरण के लिए बचत बैंक खाता/डाकघर बचत बैंक खाते में आवश्यक राशि रखना सुनिश्चित करें।

उपर्युक्त जानकारी में हमने आपसे APY Scheme Pension के विषय में सूचना प्रदान की है। इस टॉपिक से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को बुकमार्क कर सकते हैं। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp