Solar Panel YOJANA: फ्री में लगाएं अपने घर पर सोलर पैनल, बिजली बिल से मिलेगी निजात

Solar Panel Yojana: हमारे देश में सालभर बिजली की जरुरत बनी ही रहती है। मौसम चाहे गर्मी का हो या सर्दी का बिजली की जरूरत पर कोई विशेष फर्क नहीं पड़ता है। गर्मी के दिनों में लोगों को एसी, कूलर और पंखों की जरूरत रहती है तो सर्दी का मौसम आते ही रूम हीटर, ब्लोअर ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Solar Panel Yojana: हमारे देश में सालभर बिजली की जरुरत बनी ही रहती है। मौसम चाहे गर्मी का हो या सर्दी का बिजली की जरूरत पर कोई विशेष फर्क नहीं पड़ता है। गर्मी के दिनों में लोगों को एसी, कूलर और पंखों की जरूरत रहती है तो सर्दी का मौसम आते ही रूम हीटर, ब्लोअर और गीजर का इस्तेमाल बढ़ जाता है। लेकिन दिनों दिन महंगाई के कारण लोगों को मोटा बिजली का बिल देना पड़ जाता है तो यह लोगों को जेब पर किसी मार की तरह लगता है। किन्तु अगर थोड़ी जागरूकता दिखाएंगे तो आप बिजली के बिल से हमेशा के लिए पीछा छुड़वा सकते है।

हमेशा के लिए बिजली के बिल से छुटकारे के लिए आपको एक बार सरकार की सोलर रूफटॉप स्कीम में निवेश करना होगा। सरकार की तरफ से सोलर पॉवर स्कीम चलाई जा रही है। इस स्कीम के अंतर्गत लाभार्थी के घर की छतों पर सोलर पैनल इनस्टॉल किये जाते है। इतना ही नहीं आपको लाभार्थी बनने के बाद सरकार अनुदान (Subsidy) भी देगी। अब बात करें खर्चे की तो आपको एकमुश्त या फिर किस्तों में 72,000 रुपए खर्चने होंगे। लेकिन इस योजना में आपके द्वारा लिए जाने वाले सोलर पैनल की क्षमता के हिसाब से यह कीमत कम अथवा अधिक हो सकती है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

हजारों के बिल की बचत होगी

अगर आप एक बार सोनल पैनल पर निवेश कर देते है तो आपको 25 सालो के लिए 24×7 बिजली मिलेगी वो भी बीमा एक भी रुपए खर्चा किये। यदि कोई परिवार गर्मी के दिनों में AC, पंखा, कूलर, टीवी एवं लाइट आदि उपकरण प्रयोग करता है तो उसको एक महीने में तकरीबन 5 से 7 हजार रुपये बिजली का बिल देना पड़ जाता है। यदि घर पर AC का इस्तेमाल नहीं हो रहा है तो बिजली का बिल 2 से 2.5 हजार रुपए तक आ सकता है। यदि बात करें सर्दियों की तो भी यह बिल 2 से 2.5 हजार रुपयों के बीच पहुँचता ही है।

सरकार 40 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी

अब अगर आप योजना के लाभार्थी बनकर अपने घर की छत में 3 किलोवाट क्षमता तक का सोलर पैनल इनस्टॉल करवाते है तो आपको सरकार की ओर से 40 प्रतिशत अनुदान राशि (Subsidy) मिल जाएगी। दूसरी ओर यदि आप 3 से 10 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल इनस्टॉल करवाते तो सरकार की तरफ से आपको 20 प्रतिशत तक सब्सिडी मिल जाएगी। कम कीमत पर सोलर पैनल लगाने के स्पेसिफिकेशन –

संबंधित खबर Caste Certificate Rajasthan: ऐसे बनायें राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन

Caste Certificate Rajasthan: ऐसे बनायें राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन

  • सोलर इन्वर्टर – 35 हजार रुपए (PWM)
  • सोलर बैट्री – 60 हजार रुपए (150 Ah)
  • सोलर पैनल – 1 लाख रुपए (Poly)
  • अन्य खर्चे – 35 हजार रुपए (Wiring & Stand etc.)
  • कुल खर्चा – 2,30,000 रुपए

योजना में जरुरी प्रमाण-पत्र

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोज

सोलर योजना की आवेदन प्रक्रिया

यदि आप फ्री सोलर स्कीम के लाभार्थी बनाना चाहते है तो आपको नीचे बताये गए स्पेट्स को फॉलो करना है –

  • सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट solarrooftop.gov.in को ओपन करना है।
  • होम पेज पर “Apply For Soler Rooftop” विकल्प को चुने।
  • अब स्टेट के विकल्प को चुन लें।
  • इसके बाद आपको जरूरी प्रमाण-पत्रों को देना होगा।
  • लाभार्थी को अनुदान की राशि पैनल लगाने के 30 दिनों के अंदर ही डिस्कॉम से खाते में पहुँचा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें :- CM Kanya Vivah Yojana: बेटी की शादी के लिए मिलेंगे 51 हजार, सरकार ने शुरू की योजना

पैसे कमाने का भी विकल्प

इस सरकारी सोलर पैनल योजना के लाभार्थी बनने का एक अन्य लाभ यह भी है कि इसके द्वारा लाभार्थी व्यक्ति पैसे भी कमा सकता है। इसका तरीका यह होगा कि अगर आप अपनी खपत से अधिक बिजली का उत्पादन कर देते तो आप यह बिजली कंपनी को बेच सकते है। इस प्रकार से प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली कंपनी आपको पैसे देगी और आप अपनी मुफ्त बिजली का भी लाभ लेते रहेंगे।

संबंधित खबर Elements name in hindi : 118 रासायनिक तत्वों की सूची देखें

Elements name in hindi : 118 रासायनिक तत्वों की सूची देखें

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp