उत्तराखंड सरकार की ओर से सामान्य लोगों को One Night In Jail का ऑफर दिया जा रहा है। बस 500 रुपए की फीस देकर कोई भी व्यक्ति अपना यह शौक पूरा कर सकता है। यह जेल विशेष रूप से उन लोगों के लिए बनाई गयी है जिनको ज्योतिषयों की ओर से जेल में समय बिताने का उपाय सुझाया गया है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में ख़राब ग्रह दशा के कारण “बंधन योग” आ रहा हो तो उसे बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है।
One Night In Jail
खबर है कि उत्तरखंड राज्य के हल्द्वानी जेल प्रशासन ने आम जन की कुंडली में बन रहे बंधन योग से निजाद दिलवाने के लिए अद्वितीय कोशिश की है। इसके अंतर्गत मात्र 500 रुपयो का भुगतान करके एक रात के लिए जेल में रुका जा सकता है। इस रात के लिए ग्राहक को कैदियों की वर्दी और खाना भी दिया जायेगा। ज्योतिष विद्या में भरोसा रखने वाले लोग जेल के माध्यम से अपनी कुंडली के ग्रह दोष का निवारण करते है।
खबरों के अनुसार हल्द्वानी कारगार को साल 1903 में बनाया गया था। इसमें छः स्टाफ क्वाटर और एक पुराना शस्त्रागार भी है। जेल के उप जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा बताते है कि जेल को आमतौर पर बड़े अधिकारियों से “अनुशंसित लोगों” को जेल में कुछ घंटे बिताने सम्बंधित आज्ञा देने के “आदेश” प्राप्त होते रहते है।
सुविधाएँ क्या रहेंगी?
कुंडली में आ रहे ग्रह दोषो के निवारण के लिए व्यक्ति को एक दिन के लिए हल्द्वानी जेल में समाधान के लिए बंदी बना दिया जायेगा। इस समय के लिए आपको लॉकअप में ही ठहराया जायेगा। जेल में एक रात बिताने पर आपको एक सामान्य कैदी की तरह ही सुविधाएं प्राप्त होगी। जेल में रात गुजारने के लिए एक कम्बल और दो समय का खाना (दोपहर एवं रात) मिलेगा। इसके अगले दिन की सुबह में आपको जेल से रिहाई मिल जाएगी।
हल्द्वानी जेल के अधीक्षक सतीश सुखीजा ने दैनिक न्यूज़ पत्र टाइम्स ऑफ इण्डिया को जानकारी देते हुए बताया – “जेल दोष को समाप्त करने हेतु हल्द्वानी जेल में खास सुविधाएँ उपलब्ध रहने वाली है। इसमें जेल का खाना एवं पानी की सुविधा भी दी जायगी। अब सभी लोग बड़ी आसानी से जेल में समय बिताकर अपना कुंडली दोष मिटा सकते है।”
एक ज्योतिषाचार्य ने बताया – ‘ जब किसी व्यक्ति की जन कुंडली में शनि, मंगल के साथ 3 ग्रह प्रतिकूल स्थिति में आ जाते है तो उस व्यक्ति के जेल जाने का योग बन जाता है। ऐसी समस्या से बचने के लिए ज्योतिष आचार्य व्यक्ति को जेल में एक दिन बिताने और जेल का खाना खाने का उपाय सुझाते है।’
वैसे इस प्रकार के कार्यो को करना पुलिस की ड्यूटी में नहीं आता है फिर भी हल्द्वानी जेल प्रशासन लोगो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा मुहैया करवा रहा है। यह सब सही है अथवा नहीं यह तो आम जनता का विवेक तय करेगा। लेकिन यदि आप अपनी मर्जी से जेलयात्रा करने की इच्छा रखते है तो हल्द्वानी कारागार आ सकते है।
यह खबरे भी पढ़े :-
- SBFC IPO Listing: IPO जबरदस्त तरीके से लिस्टेड, निवेशको को 25 रुपए प्रति शेयर मुनाफा
- Mahindra Thar E: महिंद्रा थार का फुल इलेक्ट्रिक एडिशन, गाडी के खास फीचर और लुक की जानकारी लें
- TVS X : आकर्षक लुक वाली टीवीएस ई स्कूटर TVS X लॉन्च, बुकिंग करने से पहले फीचर्स जाने
- मोदी के आत्मविश्वास के सामने इण्डिया गठबंधन की चुनौती, 2024 के चुनाव में क्षत्रपों की परीक्षा
- पीएम मोदी की ई-बस योजना की घोषणा, इस शेयर ने मार्किट में उछाल लिया