अगर आपके पास भी है ये पुराना खास सिक्का, तो आप भी बन सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे

इस सिक्के को बेचने वाले शख्स को 10 करोड़ रुपए की धनराशि दी जाएगी। बेचने के इच्छुक व्यक्ति इस सिक्के की फोटो ऑनलाइन वेबसाइट पर नीलामी के लिए अपलोड कर सकते है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

जब कोई चीज ज्यादा पुरानी हो जाती है तो वह अपने समय की यादगार के रूप में एंटीक आयटम बन जाती है। यु तो इस प्रकार की चीजों की खरीद और बेच बहुत समय से ख़ास दुकानों के माध्यम से होती आ रही है।

लेकिन अब हाई टेक युग में बहुत सी वेबसाइट इन चोजो को बेचकर लोगो को लखपति बनने का मौका दे रही है। आजकल विभिन्न ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऐसा मौका मिल रहा है। तो यदि आप भी पुराने सिक्के (Old Coins) जमा करने का शौक रखते है तो आपको यह ऑफर रातोरात करोड़पति बना सकता है। अगर आपके पास भी है ये पुराना खास सिक्का, तो आप भी बन सकते हैं करोड़पति।

यह किसी के लिए भी पैसा बनाने का अच्छा मौका हो सकता है। एक सिक्का आपको करोड़पति बना सकता है। जो आपके कलेक्शन में काफी समय से रखे है और जिसका मार्केट में चलन भी समाप्त हो चुका है। लेकिन एक एंटीक आयटम के रूप में इस सिक्के की कीमत आसमान की उंचाई पर पहुँच चुकी है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ब्रिटिश दौर के सिक्के की कीमत करोडो

यह एक रुपए का कॉइन पुरे 10 करोड़ रुपयों में नीलाम हुआ है। लेकिन ये सिक्का भी कोई साधारण सिक्का नहीं है। यह ब्रिटिश दौर में अंग्रेजो के जमाने में प्रचलन में था और साल 1885 के मुद्रण (Printed) वाला हो।

इस सिक्के को बेचने वाले शख्स को 10 करोड़ रुपए की धनराशि दी जाएगी। बेचने के इच्छुक व्यक्ति इस सिक्के की फोटो ऑनलाइन वेबसाइट पर नीलामी के लिए अपलोड कर सकते है।

संबंधित खबर

अनुष्का शर्मा ने वामिका और विराट के साथ अपने मालदीव अवकाश से 'सर्वश्रेष्ठ यादें' साझा की

यह भी पढ़ें :- 10 रुपये वाला ये स्पेशल नोट अगर आपके पास है तो जल्दी से प्राप्त करें 5 लाख रुपये कैश

ऑनलाइन नीलामी करने की जानकारी

आप चाहे तो इसको ऑनलाइन बोली के माध्यम से मंगवा सकते है। आपको इस सिक्के की नीलामी से 9 करोड़ 99 लाख रुपए तक जीत भी सकते है। अब आपके दिमाग में यह प्रश्न जरूर आ रहा होगा कि इस खास सिक्के के इतने ऊँचे दाम देने वाला खरीदार आखिर कहाँ मिलेगा।

यह भी जाने कि किस जगह सिक्के की नीलामी से ज्यादा फायदा होने वाला है। इसके साथ ही इस सिक्के की नीलामी की पूरी प्रक्रिया को भी जाने –

  • यदि किसी व्यक्ति के पास ऐसा सिक्का है और वह इसको बेचने में रूचि रखता है तो सबसे पहले Online Coin Selling Platform सम्बंधित वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • वअपने पास मौजूद सिक्के की फोटो ले लें।
  • इस सिक्के की फोटो को indiamart.com वेबसाइट पर अपलोड कर दें।
  • वेबसाइट को देखते समय जिन भी लोगो को आपके सिक्के में रूचि होगी वो सीधे ही आपसे कांटेक्ट कर लेंगे।
  • आप भुगतान और डिलीवरी की शर्तों के हिसाब से सिक्के को बेच सकते है।
  • इसके साथ ही आपको मोल भाव करने का भी मौका रहेगा।
  • इसके अलावा आप चाहे तो indiamart.com पर अपनी आईडी बनाकर भी सिक्के की नीलामी (auction) कर सकते है।
  • इस काम के लिए आप लाखो चार्ज कर सकते है। इस 1 रुपए के सिक्के को बेचनेके लिए आपको इसकी फोटो को वेबसाइट पर शेयर करना जरुरी होगा।
  • पिछले कुछ समय में इन वेबसाइट पर खरीदारों की अच्छी तादाद देखने को मिली है। और लोगो में एंटीक सिक्कों का शौक बढ़ता जा रहा है।

संबंधित खबर Eating these things with eggs will cause harm to these body parts

अंडे के साथ कभी भी न खाएं यह चीजें, शरीर के इन अंगों को कर सकता है डैमेज

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp