महामारी के दौर के बाद सभी देशो और नागरिको को मेडिकल से जुड़े लोगो की महत्ता का जरूर आभास हुआ है। फार्मा से जुड़े लोग समाज में काफी अहम योगदान देते है। इनकी ओर से लोगो को सही सलाह एवं जरुरी काम करने की जानकारी मिल पाती है। इनके सम्मान में ही आज के दिन को वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे (World Pharmacists Day) की तरह से मनाते है।
एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए अच्छा भोजन और व्यायाम के साथ सही समय पर मेडिकल ट्रीटमेंट की भी जरूरत होती है। इसी काम के लिए फार्मासिस्ट लोग सही उपचार और दवा सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाते है।
फार्मासिस्ट का इतिहास
विश्व फार्मासिस्ट दिवस को मनाने की शुरुआत समाज के लोगो में फार्मा से जुड़े लोगो और मेडिकल प्रोफेशनल को सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से हुई। इस दिन फार्मेसी से जुड़े पेशेवर समाज में अपने योगदान को लेकर ख़ुशी जाहिर करते है। इसके अलावा लोगो में चिकित्सीय रूप से अपने स्वास्थ्य को अच्छा करने को लेकर भी जागरूकता लाने का काम होता है।
वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे को साल 2009 से मनाने की शुरुआत की गई थी। फार्मेसी एवं फार्मास्युटिकल साइंस की वर्ल्ड कॉंग्रेस में FIP ने इस्ताम्बुल (तुर्की) में इसको बनाया था। 25 सितम्बर की डेट को इसलिए चुना चूँकि इस दिन साल 1912 में एफआईपी को स्थापित किया गया था।
इस साल की थीम
प्रत्येक वर्ष वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के लिए एक खास थीम भी चुनी जाती है। इस वर्ष के लिए फार्मासिस्ट थीम रखी जा – फार्मेसी स्ट्रेंथनिंग हेल्थ सिस्टम यानी कि फार्मेसी स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करना। इस बार की थीम को विश्वभर में चिकित्सीय देखरेख की प्रणाली को और अधिक बेहतर करना है।
फार्मेसी दिवस का महत्व
इस दिन (World Pharmacists Day) का काफी महत्व है चूँकि इससे फार्मासिस्ट एवं दूसरे फार्मेसी प्रोफेशनल से मिल रही चिकित्सीय सेवाओं एवं लोगो को मिलने वाले योगदान को मानने एवं उसको और प्रोत्साहन देने का काम करता है। यह फार्मा को एक वैश्विक मंच पर पहचान भी देता है।
फार्मासिस्ट पेशेवरों का विश्व चिकित्सा पर असर
संयुक्त राष्ट्र सतत विकास के लक्ष्यों में फार्मसिस्टो के योगदान से ही आगे गति मिल पाई है। इस लक्ष्य में तीन संचारी बीमारियों जैसे कैंसर, मधुमेह एवं हृदय रोगो पर सम्बोधन किया गया है। लेकिन इन रोगो को लेकर कोरोना महामारी के दौरान खासी परेशानी पेश आई थी। इन रोगो के मामले में FIP के अध्यक्ष डोमिनिक जॉर्डन ने पुनर्निर्माण पर जोर दिया।
अंतरराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन को जाने
यह संघठन फार्मेसी, फार्मास्युटिकल साइंस एवं फार्मास्युटिकल शिक्षा पर बनी एक वैश्विक संस्था है। ये 152 से भी अधिक राष्ट्रीय संघठनो, शैक्षिक संस्थानों एवं विशेषज्ञों के नेटवर्क के द्वारा विश्व स्तर पर कार्यरत है। यह संघठन 4 मिलियन से भी ज्यादा प्रोफेशनल फार्मासिस्ट, फार्मास्युटिकल साइंसटिस्ट एवं फार्मा टीचर्स के नेटवर्क को प्रतिनिधित्व प्रदान करता है।
संघठन दो प्रकार के कामो पर जोट देता है – फार्मेसी सेक्टर को प्रोत्साहन देना एवं वैश्विक फार्मेसी नेटवर्क को प्रतिनिधित्व देना।
यह भी पढ़ें :- डायबिटीज़ की बीमारी में ये फल प्राकृतिक इन्सुलिन की तरह से काम करता है, और भी फायदे जाने
फार्मासिस्ट डे से जुड़े सन्देश
कोरोना महामारी के दौरान आप सभी द्वारा दी गई
सेवाएं सराहनीय है, आप सभी का अभिनंदन
विश्व फार्मासिस्ट दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।
आप लोगों के मेहनत के कारण ही लोगों तक कैशलैस दवाईयां लोगों तक पहुंच रही हैं. विश्व फार्मासिस्ट दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
फार्मासिस्ट एक मेडिकल टीम का सबसे मूल्यवान हिस्सा है जो यह सुनिश्चित करता है कि मरीजों को वह देखभाल मिले जिसके वे हकदार हैं। इतनी सारी दवाओं और इतने सारे नुस्खों के साथ, केवल एक फार्मासिस्ट ही जानता है कि चीजों को कैसे ठीक किया जाए… राष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस पर शुभकामनाएं।