What is Death Clock ? कैसे जानें अपनी मृत्यु की तारीख ?

डेथ क्लॉक एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप अपनी कुछ डिटेल्स भर कर अपनी मृत्यु की तारीख पता कर सकते है। इंटेरनेट पर उपलब्ध death-clock.org दावा करती है कि वह किसी भी व्यक्ति कुछ डिटेल्स की मदद से उसको मरने की तारीख बता सकती है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

मौत जीवन की एक सच्ची और कड़वी सच्चाई है। जिसके बारे में लोग बात करने से भी घबराते है। पर यह तो परम सत्य है कि जो इस दुनिया में आया है उसके एक न एक दिन इस दुनिया से जाना भी होगा। इस संसार में उपस्थित प्रत्येक वस्तु, प्राणी नश्वर है यानि एक दिन उनका नष्ट होना निश्चित है। क्या आपने कभी अपनी मृत्यु के दिन के बारे में सोचा है। कैसा हो अगर हमे अपनी मृत्यु की तारीख पता हो। आज हम आपको बतायेगे एक ऐसी वेबसाइट के बारे में जहाँ आप अपनी मौत की तारीख देख सकते है। चलिए जानते है Death Clock पर कैसे देखे अपनी मृत्यु की तारीख

What is death Clock ?

डेथ क्लॉक एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप अपनी कुछ डिटेल्स भर कर अपनी मृत्यु की तारीख पता कर सकते है। इंटेरनेट पर उपलब्ध death-clock.org दावा करती है कि वह किसी भी व्यक्ति कुछ डिटेल्स की मदद से उसको मरने की तारीख बता सकती है। Death Clock का सिस्टम आपके द्वारा दी गयी जानकारी को प्रोसेस करके आपको आपकी मृत्यु की तारीख एक अनुमान के अनुसार बताता है। इंटरनेट पर उपलब्ध ये वेबसाइट अपनी आर्टिफीसियल इंटेलिजेन्स (AI) सॉफ्टवेयर सिस्टम का उपयोग करके आपके मरने की उम्र और तारीख बताती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
संबंधित खबर high-demand-skills-for-the-next-10-years

High Demand Skills: इन स्किल्स से भविष्य के 10 सालो में काई अच्छी इनकम होगी

यह सिर्फ अनुमनानुसार काम करती है जिस पर पूरी तरह विश्वास नहीं किया जा सकता। Death Clock की वेबसाइट को 2014 में लांच किया गया था। death-clock.org वेबसाइट का संचालन अमेरिका के कैलिफोर्निया में किया जाता है। समय के साथ ये वेबसाइट इतनी फेमस हो गयी है कि अमेरिका के साथ साथ अन्य कई देश के लोग इसका इस्तेमाल करके अपनी मृत्यु की तारीख पता करते है। वेबसाइट के अनुसार यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका के लोग सबसे ज्यादा इसका उपयोग करते है।

कैसे जानें अपनी मृत्यु की तारीख ?

  • सबसे पहले आपको Death Clock की वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होम पर पर आपको ऊपर की तरफ Death Clock का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहाँ आपको अपनी कुछ डिटेल्स भरनी होगी।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद Submit पर क्लिक कर कर दीजिये।
  • जिसके बाद डेथ क्लॉक सॉफ्टवेयर सिस्टम आपको आपकी मृत्यु की तारीख और उम्र से सम्बंधित जानकारी दे देगा। \
  • इस प्रकार आप डेथ क्लॉक पर अपनी मृत्यु की तारीख जान सकते हो।

Death Clock का इस्तेमाल करने वाले टॉप 10 देश

क्रम संख्यादेशStatistics (आंकड़े)
1अमेरिका3,729,225 (39.50%)
2यू के1,932,236 (18.14%)
3भारत1,642,944 (17.40%)
4कनाडा540,752 (2.28%)
5थाईलैंड67,034 (0.28%)
6ब्राज़ील162,927 (0.69%)
7इटली374,376 (1.58%)
8फ़्रांस100,415 (0.42%)
9ईराक97,221 (0.41%)
10दक्षिण अफ्रीका107,275 (0.45%)

आयु सीमा के अनुसार अपनी मृत्यु की तारीख चेक करने वालो की संख्या

आयु – सीमाStatistics (आंकड़े)
0-15 वर्ष1,998,910 (8.40%)
16-20 वर्ष6,598,132 (27.80%)
21-25 वर्ष6,078,005 (25.60%)
26-30 वर्ष3,441,978 (14.50%)
31-35 वर्ष2,167,766 (9.10%)
36-40 वर्ष1,604,815 (6.80%)
41-45 वर्ष1,344,940 (5.70%)
46-50 वर्ष990,122 (4.80%)
51-55 वर्ष851,288 (4.10%)
56-60 वर्ष731,731 (3.50%)
61-65 वर्ष604,943 (2.90%)
66-70 वर्ष497,076 (2.40%)

संबंधित खबर UP CM Yogi Adityanath Mobile No :- सीएम योगी आदित्यनाथ से करना चाहते हैं कॉन्टेक्ट, ऐसे मिलेगा मोबाईल नंबर

UP CM Yogi Adityanath Mobile No: सीएम योगी आदित्य नाथ से करना चाहते हैं कॉन्टेक्ट, ऐसे मिलेगा मोबाइल नंबर

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp