पीएम आवास योजना के तहत गरीब रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे नागरिको को घर मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा पैसा दिया जाता है, जिसके लिए आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हो। सरकार द्वारा इस योजना के लिए पात्रता और कुछ शर्ते भी निर्धारित की गयी है।
क्या है पीएम आवास योजना
पीएम आवास योजना का उद्देश्य गरीब वर्ग के नागरिको को भी पक्के मकान की सुविधा देना है। इस योजना के तहत सरकार गरीब वर्ग के परिवारों को घर बनाने के लिए पैसे देती है। हालाँकि मैदानी और पहाड़ी इलाको में योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि अलग-अलग होती है मैदानी इलाको के लिए एक लाख बीस हज़ार रूपए और पहाड़ी इलाको के लिए एक लाख तीस हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।
किसको मिलेगा लाभ
पीएम आवास योजना का लाभ उनको मिलेगा जिनके पास मकान नहीं है। यानि देश का प्रत्येक वो परिवार जिसके पास मकान नहीं है वे इस योजना का लाभ उठा सकता है। पीएम आवास योजना की जब लिस्ट जारी की जाती है तो आवेदक की अच्छे से जाँच की जाती है।
किसको नहीं मिलेगा योजना का लाभ
पीएम आवास योजना का लाभ ऐसे लोगो को नहीं मिलेगा जिनके पास मोटर युक्त दुपहिया या तिपहिया वाहन हो अर्थात टू या थ्री व्हीलर धारको को योजना की लाभार्थी सूची में शामिल नहीं किया गया है। यदि किसी के पास 50 हज़ार रूपए से अधिक का क्रेडिट कार्ड है तो उसको भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा। परिवार में यदि किसी व्यक्ति की सरकारी नौकरी है तो उस परिवार को भी इस स्कीम का लाभ नहीं दिया जायेगा। फ्रिज, लैंडलाइन कनेक्शन या ढाई एकड़ या उससे अधिक खेती जमीन धारको को भी इस स्कीम के लाभ से वंचित रखा जायेगा।