ओला इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किया नया स्कूटर S1 X, कीमत सिर्फ ₹69,999

इसके अलावा, ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 Pro, S1 Air और S1 X+ मॉडल की कीमतों में भी बदलाव किया है

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने मौजूदा स्कूटरों की कीमतों में बदलाव के साथ ही अपना नया स्कूटर S1 X सीरीज लॉन्च कर दिया है. मौजूदा S1 X सीरीज में पहले से ही 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh वाले वेरिएंट शामिल थे, जिनकी कीमतों में अब बदलाव किया गया है. नई S1 X सीरीज की शुरुआती कीमत ₹69,999 रखी गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे अफोर्ड कर सकें. साथ ही कंपनी 8 साल की वारंटी या 80,000 किलोमीटर चलने वाली बैटरी पर भी निशुल्क वारंटी दे रही है. कंपनी ने बताया है कि S1 X मॉडल की डिलीवरी अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी.

इसके अलावा, ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 Pro, S1 Air और S1 X+ मॉडल की कीमतों में भी बदलाव किया है. इनकी नई कीमतें ₹1,29,999, ₹1,04,999 और ₹84,999 की गई हैं.

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ओला S1 X के फीचर्स

ओला S1 X को अलग-अलग दूरी तय करने की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस स्कूटर में फिजिकल (हार्ड) चाबी दी गई है. इसकी रेंज को IDC ने प्रमाणित किया है. 4 kWh वाले वेरिएंट में 190 किमी, 3 kWh वाले वेरिएंट में 143 किमी और 2 kWh वाले वेरिएंट में 95 किमी चलने का दावा किया गया है. यह स्कूटर 6 kW वाली मोटर के साथ आता है. यह स्कूटर 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार मात्र 3.3 सेकंड में पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा (4 kWh और 3 kWh वेरिएंट) या 85 किमी/घंटा (2 kWh वेरिएंट) है. राइडर इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स – तीन राइडिंग मोड्स में आसानी से स्विच कर सकते हैं.

ओला इलेक्ट्रिक एक्सेसरीज़

मानक 8 साल/80,000 किमी की बैटरी वारंटी के अलावा, ग्राहक ₹4,999 से शुरू होने वाले एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज का विकल्प चुन सकते हैं, जो किलोमीटर सीमा को 1,25,000 किमी तक बढ़ा देता है. ओला इलेक्ट्रिक ने एक पोर्टेबल फास्ट चार्जर एक्सेसरी भी पेश किया है, जिसकी रेटिंग 3 kW है और इसकी कीमत ₹29,999 है.

संबंधित खबर elon-musk-tesla-proposes-of powerwall-battery-storage-plant-in-india to government

एलन मस्क की टेस्ला कम्पनी का 'Powerwall' सूरज की रोशनी से कार और घर को इलेक्ट्रिसिटी देगा

ओला इलेक्ट्रिक ने गर्व से घोषणा की है कि कंपनी ने 2.5 साल से भी कम समय में 5,00,000 स्कूटरों के रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा (वाहन पोर्टल के अनुसार) हासिल कर लिया है, जो उसके इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता को दिखाता है।

खैर ये दावे कितने सही हैं कितने गलत हैं यह तो ओला स्कूटर जिन्होंने लिया है वो अच्छे से जानते हैं। अब देखना होगा की ओला का नया स्कूटर लोगों को कितना पसंद आता है।

संबंधित खबर भारत की टॉप मोबाईल कंपनियों की लिस्ट - List of Top Indian Mobile Companies

भारत की टॉप मोबाईल कंपनियों की लिस्ट - List of Top Indian Mobile Companies

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp