Dinesh Kartik : IPL 2024 में अब तक का सबसे लंबा छक्का! दिनेश कार्तिक ने लगाया 108 मीटर का तूफानी शॉट!

दिनेश कार्तिक ने IPL 2024 में 108 मीटर लम्बे SIX का जादू दिखाया। उनकी शक्तिशाली प्रहार ने दर्शकों को हक्के-बक्के में डाल दिया। यह छक्का न केवल उनकी क्षमता का प्रमाण है, बल्कि इससे उनकी खिलाड़ी का नेतृत्व और उनके खेल की शानदारता का भी प्रतिपादन होता है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Dinesh Kartik : आईपीएल 2024 मैच नंबर 30 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. जिसमे हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की जिसके बाद हैदराबाद ने केवल 20 ओवर में 287 रन बनाए. जो की T20 क्रिकेट के लिए काफी विशाल टारगेट है. परंतु कल के मैच में हैदराबाद के इतने बड़े टारगेट के बाद आरसीबी ने भी ताबड़तोड़ रन बनाने के प्रयास किए. जिसमे दिनेश कार्तिक की विस्फोटक बल्लेबाजी देखकर सब दंग रह गए.

आरसीबी ने भी रन चेस करते समय 262 रन तक पहुंचे परंतु वह कल के मैच में जीतने में असमर्थ रहे. जिसमे दिनेश कार्तिक ने केवल 35 गेंदों पर 83 रनो की नाबाद पारी खेली. जो की खेल में मुख्य आकर्षण का केंद्र था. इस पारी में दिनेश कार्तिक ने 7 छक्के जड़े. जिसमे से उन्होंने एक चक्का 108 मीटर लंबा मारा था. जो की इस सीजन के आईपीएल का सबसे लंबा चक्का था. नटराजन की गेंद पर यह शॉट डीप फाइन लेग बाउंड्री के बाहर स्टेडियम की छत को पार कर गया। 

दिनेश कार्तिक ने कल अपनी तूफानी पारी खेली जिसमे इन्होंने केवल 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूर्ण किया. दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी के बावजूद भी कल आरसीबी जीतने में असमर्थ रही. दिनेशकार्तिक के प्रदर्शन ने उन्हें इस सीज़न में शीर्ष रन बनाने वालों की लिस्ट में 10 वां स्थान दिलाया है, जिसमें 6 पारियों में 75.33 के प्रभावशाली औसत और 205.45 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 226 रन बनाए

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस सीजन के आईपीएल के दौरान दिनेश कार्तिक ने अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया है. SRH के खिलाफ उनकी पारी में इस सीज़न में 16 चौके और 18 छक्के शामिल हैं जिससे एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज के रूप में उनकी प्रतिष्ठा मजबूत हुई है।

संबंधित खबर [Motera Stadium] विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, भारत में हैं जानें।

[Motera Stadium] विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, भारत में हैं जानें।

यह भी पढ़े :- Shivam Dube : माइकल वॉन ने CSK के इस खिलाड़ी को दिया बड़ा समर्थन, T20 WC टीम में मिल सकती है जगह!

संबंधित खबर आईपीएल 2024 : क्या RCB का प्लेऑफ का सपना होगा चकनाचूर? स्टार खिलाड़ी का ब्रेक टीम के लिए बड़ा नुकसान!

आईपीएल 2024 : क्या RCB का प्लेऑफ का सपना होगा चकनाचूर? स्टार खिलाड़ी का ब्रेक टीम के लिए बड़ा नुकसान!

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp