Dinesh Kartik : आईपीएल 2024 मैच नंबर 30 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. जिसमे हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की जिसके बाद हैदराबाद ने केवल 20 ओवर में 287 रन बनाए. जो की T20 क्रिकेट के लिए काफी विशाल टारगेट है. परंतु कल के मैच में हैदराबाद के इतने बड़े टारगेट के बाद आरसीबी ने भी ताबड़तोड़ रन बनाने के प्रयास किए. जिसमे दिनेश कार्तिक की विस्फोटक बल्लेबाजी देखकर सब दंग रह गए.
आरसीबी ने भी रन चेस करते समय 262 रन तक पहुंचे परंतु वह कल के मैच में जीतने में असमर्थ रहे. जिसमे दिनेश कार्तिक ने केवल 35 गेंदों पर 83 रनो की नाबाद पारी खेली. जो की खेल में मुख्य आकर्षण का केंद्र था. इस पारी में दिनेश कार्तिक ने 7 छक्के जड़े. जिसमे से उन्होंने एक चक्का 108 मीटर लंबा मारा था. जो की इस सीजन के आईपीएल का सबसे लंबा चक्का था. नटराजन की गेंद पर यह शॉट डीप फाइन लेग बाउंड्री के बाहर स्टेडियम की छत को पार कर गया।
दिनेश कार्तिक ने कल अपनी तूफानी पारी खेली जिसमे इन्होंने केवल 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूर्ण किया. दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी के बावजूद भी कल आरसीबी जीतने में असमर्थ रही. दिनेशकार्तिक के प्रदर्शन ने उन्हें इस सीज़न में शीर्ष रन बनाने वालों की लिस्ट में 10 वां स्थान दिलाया है, जिसमें 6 पारियों में 75.33 के प्रभावशाली औसत और 205.45 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 226 रन बनाए
इस सीजन के आईपीएल के दौरान दिनेश कार्तिक ने अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया है. SRH के खिलाफ उनकी पारी में इस सीज़न में 16 चौके और 18 छक्के शामिल हैं जिससे एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज के रूप में उनकी प्रतिष्ठा मजबूत हुई है।
यह भी पढ़े :- Shivam Dube : माइकल वॉन ने CSK के इस खिलाड़ी को दिया बड़ा समर्थन, T20 WC टीम में मिल सकती है जगह!