LPG Cylinder Price: सितम्बर महीने के पहले दिन आई बड़ी खबर, LPG सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती

LPG Cylinder Price: एलपीजी की कीमतों को लेकर देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 1 सितंबर यानी आज से एलपीजी के नए रेट जारी कर दिए हैं। महीने के पहले ही दिन एलपीजी ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी मिली है। एलपीजी कंपनियों द्वारा गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की है, जिसके मुताबिक आज से एलपीजी सिलेंडर 100 रूपये सस्ता हो जाएगा, यह कटौती केवल कॉमर्शियल सिलेंडरों पर ही की गई है घरेलू सिलेंडर की कीमतों में नहीं, इस कटौती से अब 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडरों के रेट में 95.1 की गिरावटआ आई है।
नई एलपीजी रेट जारी होने के बाद अब कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 95.1 रूपये, कोलकाता में 100 रूपये, मुंबई में 92.50 रूपये और चेन्नई में 96 रूपये सस्ता हो गया है।
कॉमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें (LPG Cylinder Price)
कॉमर्शियल सिलेंडर को लेकर तेल कंपनियों द्वारा की गई कटौती के बाद से एलपीजी सिलेंडर 100 रूपये सस्ता हो गया है, राजधानी दिल्ली में इन 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर 95.1 रूपये सस्ता हो गया जिससे अब से सिलेंडर के लिए ग्राहक को 1885 रूपये चुकाने होंगे पहले यह सिलेंडर 1976.50 रूपये का था। वहीं कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर 2095.50 के बजाय 1995.50 रूपये, मुंबई में 1936.50 रूपये के बजाय 1844 रूपये और चेन्नई में 2141 के बजाय 2045 रूपये देने होंगे। हालाकिं इस तरह के गैस सिलेंडर होटल व रेस्तरां द्वारा उपयोग में लाया जाता है, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है यानी इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पाँचवीं बार कम हुए रेट
देश में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में लगातार यह पाँचवी बार गिरावट देखी गई है, बात करें 19 मई 2022 की तो 2354 रूपये की कीमत पर पहुँचने वाला गैस सिलेंडर 1 जून को 2219 रूपये हो गया। इसके एक महीने बाद में सिलेंडर की कीमत में 98 रूपये की कमी आई और यह 2021 रूपये हो गया। वहीं 6 जुलाई को तेल कंपनियों ने इस सिलेंडर की कीमत घटाकर 2012.50 रूपये और 1 अगस्त से यह सिलेंडर 1976.50 रुपये का हो गया। वहीं अब 1 सितंबर से 1885 रूपये का हो गया है इस तरह लगातार कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में गिरावट आने से आम आदमी को काफी राहत मिल रही है।
कितने हैं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत
तेल कंपनियों ने महीने की शुरुआत में केवल कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की है, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वहीं जुलाई में 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रूपये की बढ़ोतरी की गई थी। राजधानी दिल्ली में 1053 रूपये का मिल रहा है, कोलकाता में इसकी कीमत 1079 रूपये है वहीं मुंबई में घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत 1052.5 रूपये तो चेन्नई में 1068.5 रूपये है