ICT Full Form in Hindi? आईसीटी किसे कहते है एवं इसका पूरा नाम क्या है

आईसीटी उपकरणों तथा संसाधनों से जुड़ा हुआ है जो की एक प्रकार की तकनीक है जिससे संचार उपकरणों के बारे में पता किया जाता है। इस Technology का इस्तेमाल Information Technology तथा Communication के तहत किया जाता है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

दुनिया आज के समय में डिजिटलीकरण का जमाना चल रहा है इसमें हर काम इंटरनेट की मदद से किए जा रहे है। इंटरनेट की बात करें तो इसका उपयोग बढ़ो से लेकर छोटे बच्चों द्वारा तीव्र गति से किया जा रहा है। खास रूप से सभी ऑनलाइन काम इंटरनेट के जरिये ही किए जाते है इसके बिना कार्य करना मुश्किल है। और जितने भी कार्य इंटरनेट की मदद से होते है वह सब ICT से सम्बंधित है। आज हम आपको इस आर्टिकल में ICT Full Form in Hindi? आईसीटी किसे कहते है एवं इसका पूरा नाम क्या है आदि के बारे में बताने जा रहे है, इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ना है।

आईसीटी किसे कहते है?

आईसीटी उपकरणों तथा संसाधनों से जुड़ा हुआ है जो की एक प्रकार की तकनीक है जिससे संचार उपकरणों के बारे में पता किया जाता है। इस Technology का इस्तेमाल Information Technology तथा Communication के तहत किया जाता है। आजकल के समय में इंटरनेट का यूज़ हर कोई करता है परन्तु आपको यह भी पता है जिस इंटरनेट का प्रयोग आप कर रहे उसके पीछे भी ICT का कार्य ही होता है। आईसीटी की मदद से आप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में इंटरनेट USE कर पाते है क्योंकि इसके ही द्वारा हमारे डिवाइस में इंटरनेट कनेक्ट होता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आईसीटी को सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी/सूचना सम्प्रेषण तकनीक कहते है। यह एक किसी भी डिवाइस में सूचना प्रणाली का मूल होता है, इसके माध्यम से आप किसी भी इन्फॉर्मेशन का आदान-प्रदान, मीडिया प्रसारण, सूचनाओं का संग्रह, परिवर्तन करना आदि कार्य कर सकते है। जितनी भी प्रकार की टेक्नोलॉजी होती है वह आईसीटी के तहत ही आती है।

सरल भाषा में बताये तो जब भी आप अपने मोबाइल से किसी अन्य व्यक्ति को फोटो, विडियो तथा अन्य जानकारी भेजते है तो आप कम्युनिकेशन के तहत ही यह काम पूरा कर सकते है।

संबंधित खबर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है, कैसे करवाएं योजना में रजिस्ट्रेशन और कौन ले सकता है लाभ जानें

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है, कैसे करवाएं योजना में रजिस्ट्रेशन और कौन ले सकता है लाभ जानें

ICT Full Form in Hindi?

ICT का फुल फॉर्म Information and Communication Technology होता है जिसे हिंदी में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी/सूचना सम्प्रेषण तकनीक कहा जाता है।

आईसीटी की आवश्यकता क्या है?

  • आईसीटी का विचारो व भावों का आदान-प्रदान करने में प्रयोग होता है।
  • जीवन में कभी भी Information and Communication Technology आवयश्कता पड़ सकती है।
  • किसी भी संस्थान एवं विभाग में सामंजस्य आधारित करने के लिए इसकी जरुरत पड़ती है।
  • किसी भी डिवाइस से किसी भी प्रकार की जानकारी को सेंड करने के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी/सूचना सम्प्रेषण तकनीक की जरुरत पड़ती है।

आईसीटी का महत्व क्या है?

आईसीटी के विभिन्न प्रकार के महत्व है जिसकी आवश्यकता कई क्षेत्रों में पड़ती है।

  • आईसीटी द्वारा तकनीक विस्तार किया जा रहा है।
  • आईसीटी के उपयोग से आप आसानी से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है।
  • यदि आप कोई ऑनलाइन कार्य करते है तो इसमें आईसीटी का अत्यधिक महत्व होता है।
  • व्यवसाय संगठन में आईसीटी का अधिक उपयोग किया जाता है।
  • ICT द्वारा आसानी से बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध की जा सकती है।
  • ICT द्वारा कृषि के व्यवसाय में अधिक भूमिका प्रदान की गई है।
  • ICT का उपयोग दूर संचार की तकनीक को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
  • विज्ञानं तथा प्रौद्योगिक क्षेत्र में व्यवहारिक गतिविधियां में बदलाव करने में ICT का बड़ा योगदान है।

संबंधित खबर AM और PM) की फुल फॉर्म क्या है?

AM PM Full Form: AM और PM में क्या अंतर है, हिंदी में क्या कहते है, जानें

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp