Google Map से ऐसे भेजें अपनी Live Location, यहां जानें आसान तरीका

आज की डिजिटल दुनिया में हर काम आप अपने मोबाइल फ़ोन से कर सकते हो। हमारे भारत का डिजिटलकरण इतना हो चूका है की आप घर बैठे कही भी, कभी भी, किसी भी चीज के बारे में जान सकते हो। यहाँ तक कि अब हम अपने स्मार्ट फ़ोन में मौजूद Google Map की मदद से ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

आज की डिजिटल दुनिया में हर काम आप अपने मोबाइल फ़ोन से कर सकते हो। हमारे भारत का डिजिटलकरण इतना हो चूका है की आप घर बैठे कही भी, कभी भी, किसी भी चीज के बारे में जान सकते हो। यहाँ तक कि अब हम अपने स्मार्ट फ़ोन में मौजूद Google Map की मदद से अपनी Live Location अपने दोस्तों, परिवार या रिश्तेदारों को भेज सकते है। Google Maps Live Location Feature का इस्तेमाल आप एंड्राइड, आईफोन, आईपैड किसी में भी कर सकते हो। बहुत कम लोगो को Google Map के इस फीचर के बारे में जानकारी है और गूगल आप से अपनी लाइव लोकेशन भेजनी भी बहुत कम लोगो को आती है। आज हम आपको बतायेगे Google Map से अपनी लाइव लोकेशन भेजने का आसान तरीका।

Google Map से ऐसे भेजें अपनी Live Location, यहां जानें आसान तरीका

आपको अपनी लाइव लोकेशन भेजने के लिए कोई अन्य ऐप इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप अपने स्मार्टफोन में पहले से मौजूद गूगल मैप से अपनी लाइव लोकेशन दुसरो के साथ शेयर कर सकते हो। जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है :-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
संबंधित खबर Indian Railways Update Railway Minister gave this statement on giving railway tickets at concessional rates to senior citizens, know whether the train fare will increase

Indian Railways: वरिष्ठ नागरिकों को रियायती दरों पर रेल टिकट देने पर रेल मंत्री ने दिया ये बयान, जाने क्या बढ़ेगा ट्रैन का किराया?

एंड्राइड मोबाइल फ़ोन से ऐसे करे अपनी लाइव लोकेशन शेयर

  • Google Map से अपनी Live Location भेजने के लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल मैप ओपन करना होगा।
  • ऐप पर आपको राइट साइड अपनी प्रोफाइल पिक्चर दिखेगी उसपर पर क्लिक करना है।
  • यहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे जिसमे से आपको Location Sharing के विकल्प का चयन करना है।
  • अब आपके सामने आपके सेव्ड कॉन्टेक्ट्स के ऑप्शन आएंगे जिनको आप अपनी लोकेशन भेज सकते है।
  • साथ ही यदि आप किसी अन्य ऐप पर किसी को अपनी लोकेशन भेजना चाहते है तो उस ऐप को सेलेक्ट करे।
  • गूगल आपसे कॉन्टैक्ट शेयरिंग परमिशन मांगेगा, आपको Yes पर क्लिक करना है।
  • अब आप जिसको अपनी लोकशन भेजना चाहते है उसको सेलेक्ट करके Send पर क्लिक कर दीजिये।

iPhone या iPad से ऐसे करे अपनी लाइव लोकेशन शेयर

  • आईफोन से गूगल मैप की मदद से अपनी लाइव लोकेशन साँझा करने का तरीका लगभग एंड्राइड जैसा ही है।
  • सबसे पहले आपको Google Map ओपन करना है।
  • अब आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Location Sharing का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
  • अब Share Location के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसमें आपको टाइम सेट करने का विकल्प मिलता है, टाइम को करे।
  • अब आप व्हाट्सऐप या अन्य किसी ऐप पर अपनी लाइव लोकेशन अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है।

संबंधित खबर hero-motocorp-lonch-hero-karizma-xmr-210

 Hero Karizma XMR 210: हीरो मोटोकॉर्प ने एक बार फिर लीच की आइकॉनिक करिज़्मा बाइक

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp