Rojgar Panjiyan: ऐसे करें रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

पहले रोजगार पंजीयन करने के लिए युवाओं को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

बेरोजगार युवाओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बढ़ती बेरोजगारी के कारण रोजगार के अवसरों में कमी आ रही है। शिक्षित युवाओं को पढ़े-लिखे होने बावजूद भी नौकरी के अवसर प्राप्त नहीं हो पा रहें हैं। जब सरकार द्वारा नौकरी के लिए भर्ती निकाली जाती है ऐसे में युवाओं को नौकरी की भर्ती के बारे में सूचना न मिलने के कारण इच्छुक युवा इन अवसरों से वंचित रह जाते हैं। रोजगार के अवसरों की जानकारी युवाओं तक पहुँचने के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने युवाओं के रोजगार पंजीयन की सुविधा प्रदान की है। जानिए क्या है पूरी जानकारी डिटेल में –

Rojgar Panjiyan

सरकार ने युवाओं को सुविधा प्रदान करने के लिए रोजगार पंजीयन करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवाई गई है। रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए कोई भी युवा अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रोजगार पंजीयन कर सकते हैं। पंजीकृत युवाओं को नौकरी के अवसरों के बारे में उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पहले रोजगार पंजीयन करने के लिए युवाओं को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। युवा घर बैठे अपना रोजगार पंजीयन आसानी से कर सकते हैं। ऑनलाइन रोजगार पंजीयन करने से युवाओं के समय की भी बचत होती है।

जानिए क्या है पात्रता

  • शिक्षित एवं बेरोजगार नागरिक आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • युवा किसी भी पद पर कार्य न कर रहा हो।
  • शिक्षित युवक एवं युवती दोनों आवेदन कर सकते हैं।

ये होंगे आवश्यक दस्तावेज

युवाओं को रोजगार पंजीयन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इन दस्तावेजों के आधार पर ही युवा अपना पंजीकरण कर सकते हैं। ये दस्तावेज निम्न प्रकार हैं –

संबंधित खबर Apply Online for Police Constable Recruitment in Chandigarh Police

चंडीगढ़ पुलिस में 200 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती होगी, देशभर के नौजवानो के लिए सुनहरा मौका

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाणपत्र
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आवेदक का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (दोनों ही एक्टिव होने चाहिए )
  • अगर आप के पास स्पोर्ट्स से सम्बंधित कोई सर्टिफिकेट्स हों तो उसे भी रख लें।
  • विकलांगता/ दिव्यांगता का सर्टिफिकेट या प्रमाणपत्र (अगर लागू हो तो )
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता की शैक्षिणिक योग्यता को प्रामाणित करने हेतु मार्कशीट या डिग्री
  • अगर कहीं किसी प्रकार की ट्रेनिंग की है तो वहां का अनुभव प्रमाण पत्र

ऐसे करें ऑनलाइन रोजगार पंजीयन

रोजगार पंजीयन हेतु सभी राज्यों के लिए अलग-अलग आधिकारिक वेबसाइट होने की वजह से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया थोड़ी अलग हो सकती है। यहाँ हम आपको रोजगार हेतु पंजीकरण करने की सामान्य प्रक्रिया बता रहे हैं –

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करें।
  • उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा।
  • रजिस्ट्रशन नंबर की मदद से आप रोजगार कार्यालय में अपने पंजीयन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उपर्युक्त जानकारी में हमने आपसे रोजगार पंजीयन के विषय में सूचना प्रदान की है। इस टॉपिक से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को बुकमार्क कर सकते हैं। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

संबंधित खबर UP Nrega Card: उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम ऑनलाइन

UP Nrega Job Card: उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम ऑनलाइन

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp