टीवी शोज

Bigg Boss 17: इस सीजन के बिग बॉस का टीजर लॉन्च हुआ, सलमान खान बोले – दिखेगा दिल, दिमाग और दम।

Bigg Boss 17 First Teaser: कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में बिग बॉस के 17वें सीजन का पहला टीजर पोस्ट किया है। इस टीजर में सलमान खान अपने नए लुक्स में नजर आ रहे है और वीडियों के कैप्शन में नए रंग होने की बात कही गई है।

बिग बॉस के फैन्स के लिए एक गुड़ न्यूज है चूँकि जल्दी ही इसका 17वां सीजन (Bigg Boss 17) लोगो के बीच होगा। इस बार के सीजन में सलमान खान फिर से रियलिटी शो में वापसी करने वाले है। आज बिग बॉस 17 का पहला प्रीमियर टीजर आउट हो चुका है। अभी तो टीजर देखने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा सलमान के नए-नए लुक को लेकर हो रही है।

बिग बॉस 17 सीजन के टीजर में सलमान खान (Salman Khan) अपने नए अंदाज में दिख रहे है। टीजर में वे कहते भी है, ‘अभी तक आपने बिग बॉस की सिर्फ ऑंखें देखी है, अब दिखेंगे बिग बॉस एक 3 अवतार – दिल, दिमाग और दम। अभी के लिए बस इतना ही, मैं बस इतना ही बता सकता हूँ।’

कलर्स टीवी ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस 17 के टीजर को पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है – “इस बार बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग जिसे देखकर रह जायेंगे आप सब दंग। देखिए बिग बॉस 17 जल्दी ही कलर्स पर।

सलमान शो को होस्ट करेंगे

बिग बॉस 17 जल्दी ही लोगो के बीच आने वाला है किन्तु अभी तक शो के निर्माताओं ने इसकी अंतिम तारीख की जानकारी नहीं दी है। साथ ही शो के प्रतिभागियों के नामो की सूची भी पब्लिक नहीं हुई है। अभी के लिए सलमान ही शो को होस्ट करने वाले है और उन्होंने इसके लिए अपनी फीस भी बढ़वा ली है। लेकिन उनकी पूरी फीस की जानकारी नहीं मिली है।

कुछ दिनों पहले ही बिग बॉस का OTT सीजन 2 भी हुआ था जिसको सलमान खान ने ही होस्ट किया था। इस वाले शो में एल्विश यादव (Elvish Yadav) विनर रहे थे। वे ऐसे पहले प्रतिभागी थे जोकि वाइल्ड कार्ड एंट्री करने के बाद ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुए।

टीजर में सलमान के तीन अवतार दिखे

इस सीजन के बिग बॉस के पहले टीजर में सलमान खान को उनके 3 अवतारों में देखा जाता है। वो अपनी बात कहते हुए अपील जींस और जैकेट में दिखते है फिर दरवाजा खोलते हुए नारंगी रंग के कुर्ते में नजर आते है और आखिरी में काली कमीज और भूरे ट्राउजर्स के साथ लॉन्ग कोट में दिखते है। टीजर के आखिर में सलमान को बुलेट प्रूफ जैकेट पहले देखा जाता है।

शो के डेट का अनाउंसमेंट नहीं हुआ

मीडिया खबरो के अनुसार इस बार के बिग बॉस को अक्टूबर महीने से शुरू किया जायेगा। लेकिन शो के मेकर्स की तरफ से इसके लिए फाइनल डेट्स की जानकारी नहीं दी गई है। किन्तु ज्यादातर अनुमान यही है कि शो को अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरू कर दिया जायेगा।

एक खबर में कहा गया है कि इस बार के सीजन में सिंगल प्रतिभागी और जोड़े प्रतिभागियों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। इस सीजन में टीवी एवं मूवी की दुनिया से बहुत से प्रसिद्ध सेलिब्रेटी भाग लेते दिख सकते है। प्रतिभागियों को लेकर खबरों का दौर जारी है और बहुत के नाम भी पब्लिक हो चुके है।

यह भी पढ़ें :- Dilip Joshi Life Facts: जेठालाल पास हैं करोड़ों का घर और लग्जरी कारें, जानें क्या है सच

इन प्रतिभागियों के नाम सामने आ रहे

कुछ खबरों का दावा है कि इस सीजन में कंवल ढिल्लो दिख सकती है। इसी प्रकार से कुछ अन्य नामो पर भी कयास लग रहे है जिनमे प्रमुख है खतरों के खिलाडी – 13 के अरिजित तनेजा, जिया मानिक, कनिका मान, सुनन्दा शर्मा इत्यादि। वैसे आधिकारिक रूप से शो के मेकर्स ने किसी नाम को रिवील नहीं किया है।

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते