पिछले साल केंद्र सरकार ने भारत सीरीज या बीएच सीरीज नंबर प्लेट को लॉन्च किया। पिछले साला के सितम्बर महीने से इन नम्बरों के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है।
इनको (BH Series Number Plate) शुरू करने का यह उद्देश्य है कि इन नंबर प्लेट के गैर-कार्गो वाहनों के मालिकों को अन्य प्रदेश में जाने पर रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं रहेगी। यह उन लोगो के लिए बहुत सहायक होगा जिनको नौकरी अथवा किसी अन्य व्यवसाय के लिए देश के अलग-अलग भागों में ट्रांसफर होना पड़ता है।
यह भी पढ़ें :- Tata Tiago: भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च…कब शुरू होगी बुकिंग? क्या है शुरुआती कीमत, जानिए सबकुछ
BH Series Number Plate के नियम को जाने
मोटर वाहन अधिनियम की धारा-47 के अनुसार एक वाहन मालिक अपने वाहन को अन्य राज्य में 12 महीने से अधिक समय तक चला सकता है। इस 12 महीनों की समयावधि के बाद वाहन का नए राज्य में स्थानांतरण (Transfer) होना चाहिए अगर आप इस वाहन को वहां पर चलाना चाहते है।
इस प्रकार की स्थिति में BH नंबर सीरीज के धारकों को सुविधा होने वाली है। चूँकि बीएच नंबर धारक को एक अपने राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर होने पर नंबर ट्रांसफर करने आवश्यकता नहीं रहेगी।
एक भारत, एक टैक्स, एक बीएच नंबर प्लेट
बीएच नंबर को देशभर में मान्यता मिली हुई है। इसकी मदद से वाहन के मालिक को परेशानी के बिना ड्राइविंग और मालकियत का फायदा मिल जाता है।
अब वाहन के स्वामी को किसी दूसरे प्रदेश (State) में बसने की स्थिति में नए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को नहीं करना होगा। इस प्रकार से किसी प्रकार की कागजी कार्यवाही को भी नहीं करना होगा।
बीएच नंबर प्लेट के लिए कौन आवेदन कर सकते है?
सबसे पहले तो BH नंबर प्लेट के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को देश का नागरिक होना चाहिए। लेकिन हर भारतीय भी इसके लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
अभी यह बीएच नंबर प्लेट केंद्र एवं प्रदेश में रक्षा क्षेत्र से सम्बंधित लोगों के लिए है। MNC सेक्टर से जुड़े कर्मचारी भी इसके लिए आवेदन कर सकते है। यद्यपि उनकी कम्पनी देश के चार या ज्यादा राज्यों में मौजूद हो।
बीएच नंबर प्लेट के लिए आवेदन प्रक्रिया
बीएच नंबर प्लेट को पाने की आवेदन प्रक्रिय ऑनलाइन है। नए वाहन की खरीद के समय ही मालिक डीलर वाहन वेबपोर्टल के माध्यम से BH नंबर प्लेट के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर सकते है।
बीएच नंबर प्लेट को जाने
बीएच नंबर प्लेट एक सामान्य वाहन नंबर प्लेट जैसी ही दिखती है – सफ़ेद बैकग्राउंड और काले नंबर। किन्तु अन्य परम्परागत वाहन नंबर प्लेटो को भिन्न BH सीरीज की नंबर प्लेट 2 अंकों से शुरू होती है।
इन अंकों के बाद BH, और 4 अंक, और 2 अक्षर आते है। एक उदाहरण से BH सीरीज नंबर प्लेट को पढ़ें – 22 BH 0567 AA, इस नंबर का अर्थ यह हुआ कि इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन साल 2022 का है, BH भारत देश के लिए है, ‘0567’ वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर है और अंत में ‘AA’ वाहन श्रेणी को दर्शाता है।
लाभार्थी
हमारे देश में सेना के जवानों सहित बहुत से ऐसे नौकरीपेशा लोग और केंद्र सरकार के अधिकारी है जिनको 2-3 साल में ही एक से दूसरे राज्य में जाना पड़ता है। इनके लिए हर समय नया नंबर लेना कठिन होता है। इन लोगो की यही समस्या इस नंबर प्लेट से दूर हो जाएगी।
और अब से हर बार इन लोगो को अन्य राज्य में जाने पर नया रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा। इसके अतिरिक्त सामान्यतया वाहन के ट्रांसफर के समय बहुत से कागजी काम जैसे NOC (नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) इत्यादि की परेशानी से निजाद मिल जाएगी।
खास नंबर के लिए टैक्स कैसा रहेगा
वाहन मालिकों के पास विकल्प होगा कि वे 2 साल अथवा 2 के गुणकों में रोड टैक्स को अदा कर सकते है। इसके लिए RTO कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है यह काम ऑनलाइन माध्यम से ही हो जायेगा।
BH सीरीज के लिए मंत्रालय ने 10 लाख रुपए के वाहन के लिए 8%, 10-20 लाख रुपए तक की गाडी के लिए 10% और 20 लाख से ज्यादा की लागत वाली गाडी के लिए 12% रोड टैक्स अदा करना होगा। डीजल वाहन पर 2% अधिक शुल्क एवं इलेक्ट्रॉनिक वाहन पर 2% कम टैक्स लगेगा।
यह खबरे भी देखे :-
- Gold Price Today: सोने की कीमतों में काफी समय बाद देखने को मिली गिरावट, चेक करें मार्केट में 10 ग्राम का भाव
- Winter Itching Problems: सर्दी में ड्राइनेस के कारण हो रही है शरीर में खुजली, तो जानें क्या करें
- हनीमून पर ट्राई करें ये 5 ट्रेंडी नेल एक्सटेंशन, बढ़ेगी हाथों की खूबसूरती
- Special ID Card: सरकारी दिला रही है मजदूरों को स्पेशल आईडी कार्ड, इससे मिलेंगे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ
- PM Mahila Kisan Drone Center: पीएम मोदी ने महिला किसान ड्रोन केंद्र का किया उद्घाटन, जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाने का प्लान