इस बैंक में Zero Balance Account पर भी FD जैसा ब्‍याज मिलेगा

वर्तमान दौर में बैंक के सेविंग्स अकाउंट पर भी एफडी के जैसी ही अच्छी ब्याज दर मिल सकती है। इसमें उनको किसी मिनिमम बैलेंस को लेकर परेशान भी नहीं होना होगा। ऐसे में ये जान लेना होगा की इस खास सेविंग्‍स अकाउंट के बारे में और इसके बहुत से लाभों को लेकर। सेविंग्‍स खाते में ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

वर्तमान दौर में बैंक के सेविंग्स अकाउंट पर भी एफडी के जैसी ही अच्छी ब्याज दर मिल सकती है। इसमें उनको किसी मिनिमम बैलेंस को लेकर परेशान भी नहीं होना होगा। ऐसे में ये जान लेना होगा की इस खास सेविंग्‍स अकाउंट के बारे में और इसके बहुत से लाभों को लेकर। सेविंग्‍स खाते में न्‍यूनतम बैलेंस रखना काफी जरूरी होता है।

इस नियम के उल्लंघन पर बैंक की तरफ से पेनाल्‍टी भी वसूली जाती है। यदि सेविंग्‍स अकाउंट पर ब्‍याज को लेकर चर्चा करें तो सेविंग अकाउंट में सामान्यतया 4 प्रतिशत तक का ब्‍याज मिल जाता है। किन्तु एक बैंक ऐसा भी है जोकि ग्राहक को सेविंग्‍स अकाउंट पर एफडी (Fixed Deposit) का ब्‍याज देता है।

इसमें मिनिमम बैलेंस को लेकर भी कोई पाबंदी नहीं होती है। ऐसे में आपने इस बैंक के विशेष सेविंग्‍स खाते के विषय में जानकारी ले लेनी है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ये हैं सुविधाएं

यहाँ पर बाते हो रही है RBL बैंक की जोकि बीते कुछ दिनों से ही “Go Account” नामक डिजिटल सेविंग्‍स अकाउंट को शुरू कर चुका है। यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट (Zero Balance Account) है जोकि ग्राहक को 7.5% के की दर से ब्‍याज देता है।

RBL बैंक की वेबसाइट के अनुसार ये खाता ग्राहक को फ्री प्रीमियम गो डेबिट कार्ड, फ्री क्रेडिट रिपोर्ट, ईजी कैश विड्रॉल की सर्विस देता है। इसके अतिरिक्त कॉम्प्रिहेंसिव साइबर इंश्योरेंस कवर और एक करोड़ रुपए तक के एक्सीडेंट और ट्रैवल इंश्योरेंस कवर भी प्रदान करता है।

संबंधित खबर Aadhaar Card Address Update : घर बैठे अपने आधार कार्ड में एड्रेस बदलें ऑनलाइन, जानें पूरी प्रक्रिया

Aadhaar Card Address Update: घर बैठे अपने आधार कार्ड में एड्रेस बदलें ऑनलाइन, जानें पूरी प्रक्रिया

चुकानी होगी फीस

RBL बैंक का यह जीरो बैलेंस खाता एक सब्‍सक्रिप्‍शन बैंक अकाउंट है जिसके लाभ लेने में ग्राहक को वार्षिक फीस भी देनी होगी। इसके पहले वर्ष का सब्‍सक्रिप्‍शन चार्ज 1,999 रुपए है किन्तु दूसरे वर्ष में ग्राहक ने 500 रुपए वार्षिक देने होंगे। इसके अलावा ग्राहक को GST भी देनी है।

वैसे ग्राहक के 1 साल में ही अपने अकाउंट के साथ मिले डेबिट कार्ड से 1 लाख रुपये से अधिक खर्च करने पर यह सलाना चार्ज माफ़ होगा।

यह भी पढ़ें :- SBI PO: एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा का जारी हुआ एडमिट कार्ड, ये रहा डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस

कैसे खोल सकते हैं अकाउंट

आरबीएल बैंक का यह अकाउंट खोलने में ग्राहक के पास उसका पैन और आधार कार्ड होना अनिवार्य है। यदि ये दोनों दस्तावेज होंगे तो ग्राहक ऐप के द्वारा या ऑनलाइन भी इस अकाउंट को खोल सकेगा। डिजिटल अकाउंट होने की वजह से इसको घर से ही मोबाइल से ही चला पाएंगे।

संबंधित खबर 7th Pay Commission: बढ़ने जा रहा है केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन, DA में होगी लगभग 4% बढ़ोतरी

7th Pay Commission: बढ़ने जा रहा है केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन, DA में होगी लगभग 4% बढ़ोतरी

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp