Bank News: इन 4 बैंकों ने किया FD में बड़ा बदलाव, अभी देखें

Axis Bank में नई दरों को 15 सितम्बर से जारी किया जाएगा। एक्सिस बैंक द्वारा FD ब्याज दरों में 2 करोड़ रूपए से कम की राशि की इंटरेस्ट दरों में परिवर्तन किया जाएगा। इसमें करीबन 50 बेसिस पॉइंट की बैंक में एफडी की दरों में कटौती की जाती है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Bank News: यदि आप भी किसी प्रकार की बैंक एफडी कराने के बारे में सोच रहे है तो आपको बता दे कि कई बैंकों द्वारा सितम्बर माह में फिक्सड डिपॉज़िट की ब्याज दरों में परिवर्तन कर दिया गया है। और इसमें क्या परिवर्तन हुए है यह जानना आपके लिए अत्यंत जरुरी है नए रेट्स के शुरू होने से क्या पता आपको अधिक ब्याज का लाभ मिल सके। हम आपको आज इस आर्टिकल में 4 बैंकों ने किया FD में बड़ा बदलाव के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है।

4 बैंकों ने किया FD में बड़ा बदलाव

आपको बता दे देश में 4 बैंकों ने एफडी में बड़ा बदलाव किया है यह बैंक कौन से है इसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताने जा रहे है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

1. IDBI Bank

आईडीबीआई बैंक द्वारा फिक्सड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट दरों में सुधार किया गया है। 15 सितम्बर को इस बदलाव को बैंक में 15 सितम्बर 2024 को जारी किया जाएगा। इस बैंक में 10 वर्ष के बीच की एफडी पर 3% से 6.80% तक का इंटरेस्ट सामान्य व्यक्तियों को दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 3.50% से 7.30% की दर का इंटरेस्ट वरिष्ठ निवेशकों को लाभ दिया जाएगा।

2. Axis Bank

Axis Bank में नई दरों को 15 सितम्बर से जारी किया जाएगा। एक्सिस बैंक द्वारा FD ब्याज दरों में 2 करोड़ रूपए से कम की राशि की इंटरेस्ट दरों में परिवर्तन किया जाएगा। इसमें करीबन 50 बेसिस पॉइंट की बैंक में एफडी की दरों में कटौती की जाती है। इस बैंक में आपको 7 दिन से लेकर 10 वर्ष के काल तक 3 प्रतिशत से लेकर 7.10% तक का ब्याज का लाभ दिया जाएगा।

संबंधित खबर PPF Account Loan: PPF अकाउंट पर लोन के लिए कैसे और कब कर सकते हैं आवेदन, जानें

PPF Account Loan: PPF अकाउंट पर लोन के लिए कैसे और कब कर सकते हैं आवेदन, जानें

3. Kotak Mahindra Bank

कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 करोड़ रूपए से कम ब्याज दरों में परिवर्तन किया है। इस बैंक में नई दरों को 13 सितम्बर से लागू किया जाएगा। बैंक द्वारा निवेश में 2.75% से 7.25% ब्याज की दरें सामान्य नागरिकों को प्रदान की जाएगी तथा 3.25% से 7.75% ब्याज की दरें वरिष्ट नागरिकों को प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 23 माह का समय 25 bps को बढ़ाकर 7% से 7.20% से 7.25% ब्याज कर दिया गया है।

4. Yes Bank

यस बैंक द्वारा भी 2 करोड़ रूपए की कम राशि पर FD ब्याज दरों में परिवर्तन किया है। इस बैंक में 3.25% से 7.75% दरों के ब्याज को सामान्य नागरिकों को तथा वरिष्ठ नागरिकों को 3.75% से 8.25% तक का ब्याज प्रदान किया जाएगा। Yes Bank की एफडी दरों को 4 सितम्बर 2024 से बदलाव की जाएंगी।

संबंधित खबर Income tax refund 35 lakh taxpayers have not yet received refund, know what the department said

Income Tax Refund: 35 लाख टैक्सपेयर्स को अभी तक नहीं मिला रिफंड, जाने विभाग ने क्या कहा

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp