आखिर बॉलीवुड एक्ट्रेस को क्यों मिली सरे आम बदनामी

निशा रावल की शादी करण मेहरा से हुई थी। जिन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक का किरदार निभाया था। पिछले साल पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए जेल भेज दिया था। हाल ही में कंगना के शो लॉकअप में निशा बतौर कंटेस्टेंट आईं या शो में खुद अनहोन ने बताया कि उन्हें शादी के बाद किसी और से प्यार हो गया

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

बॉलीवुड में टीवी की कई एक्ट्रेसेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। अक्सर सभी की जिंदगी में अब उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन जब भी किसी टीवी एक्ट्रेस के साथ ऐसा होता है तो उनकी जिंदगी सभी लोगों के सामने होती है. मीडिया स्थिति का फायदा उठाता है और अपने न्यूज चैनल को बढ़ाने के लिए अभिनेत्री को बदनाम करना शुरू कर देता है

निशा रावल (Nisha Rawal)

निशा रावल
निशा रावल

निशा रावल की शादी करण मेहरा से हुई थी। जिन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक का किरदार निभाया था। पिछले साल पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए जेल भेज दिया था। हाल ही में कंगना के शो लॉकअप में निशा बतौर कंटेस्टेंट आईं या शो में खुद अनहोन ने बताया कि उन्हें शादी के बाद किसी और से प्यार हो गया.

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी की बात करें तो छोटे परदे से लेकर सिल्वर स्क्रीन पर भी काम किया है। उनकी जिंदगी हमें ऐसी ही सुरखियों में रही है। श्वेता ने प्यार पाने के लिए दो बार शादी की, लेकिन उनकी किस्मत को ये स्वीकार नहीं था और दोनो बार श्वेता का तलाक हो गया। इनकी घरेलू लड़ाई सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। काफ़ी लोगों ने श्वेता को ट्रोल किया इस से इनकी काफ़ी बदनामी हुई।

रश्मि देसाई (Rashmi Desai)

रश्मि देसाई
रश्मि देसाई

रश्मि देसाई कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 13 में अपने बॉयफ्रेंड अरहान खान के साथ नजर आई थी। लेकिन शो मी वीकेंड पर वापस सलमान खान ने खुद रश्मि को अरहान की शादी के बारे में बताया, जिससे रश्मि की पर्सनल लाइफ लोगों के सामने खुल गई।

संबंधित खबर Facts of life of Guru Gobind Singh

सिखो के अंतिम गुरु, गोविन्द सिंह के जीवन से जुडी कुछ खास तथ्य

राखी सावंत (Rakhi Sawant)

राखी सावंत
राखी सावंत

अगर राखी सावंत की बात करें तो वह हमेशा विवादों में रहती हैं, अगर उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो राखी सावंत का पहले मीका सिंह के साथ विवाद हुआ था। उन्होंने मीडिया के सामने अपने एक बॉयफ्रेंड को थप्पड़ मार दिया और हाल ही में पति रितेश से उनका तलाक हो गया और अब उनका एक नया बॉयफ्रेंड है जिसका नाम आदिल खान है। यही कारण हैं की राखी हमें ट्रोल होती रहती है

दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar)

दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़

कलर्स टीवी शो बिग बॉस की विजेता और ससुराल सिमर में मुख्य भूमिका निभाने वाली दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से मुस्लिम के रूप में शादी की। उन्होंने शोएब से शादी करने के लिए अपना धर्म परिवर्तन कराया, जिससे कई लोग नाराज हुए और उन्हें ट्रोल किया गया। पहली शादी से तलाक लेने के बाद दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से शादी कर ली।

संबंधित खबर Home Remedy for Toothache There is tingling in the teeth, so make a distance from these things from today itself, there will be no problem

Home Remedy for Toothache: दांतों में होती है झनझनाहट, तो आज से ही बना लें इन चीजों से दूरी, नहीं होगी दिक्कत

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp