पाकिस्तान की पूरी अर्थव्यवस्था से 6 गुना ज्यादा हुई इस 1 कंपनी की वैल्यू, 1 दिन में इन्वेस्टर्स को दिए ₹22,96,140 करोड़

हाइलाइट्सएनवीडिया के शेयर एक दिन में 277 बिलियन डॉलर चढ़े.कोका कोला का कुल मार्केट कैप 265 डॉलर है.Nvidia यूएस की तीसरी सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी बनी.नई दिल्ली. “मैं जब पहली बार यहां आया तो डरा हुआ और उदास था…मैं बच्चा था और अमेरिका आ गया था. यहां सब बड़ा और चमकदार था”, ये ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on


हाइलाइट्सएनवीडिया के शेयर एक दिन में 277 बिलियन डॉलर चढ़े.कोका कोला का कुल मार्केट कैप 265 डॉलर है.Nvidia यूएस की तीसरी सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी बनी.नई दिल्ली. “मैं जब पहली बार यहां आया तो डरा हुआ और उदास था…मैं बच्चा था और अमेरिका आ गया था. यहां सब बड़ा और चमकदार था”, ये बात जेनसन हुआंग ने 2010 में एक समाचार चैनल से कही थी. हुआंग का जन्म ताइवान में हुआ. वह वहां से अपने माता-पिता के साथ थाइलैंड शिफ्ट हो गए लेकिन राजनीतिक तनाव को देखते हुए उनके माता-पिता ने 10 साल के हुआंग को उनके बड़े भाई के साथ अमेरिका भेज दिया. आज हुआंग दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है सह-संस्थापक और सीईओ हैं. इस कंपनी का नाम Nvidia है.

Nvidia का मार्केट कैप 1970 अरब डॉलर या 1.97 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. यह संख्या कितनी बड़ी है इसका अनुमान आप ऐसे लगाइए कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 340 अरब डॉलर की है. रूस की अर्थव्यवस्था 1.78 ट्रिलियन डॉलर है. ऐसे कई बड़े देश हैं जिनकी पूरी इकोनॉमी से ज्यादा इस एक कंपनी की वैल्यू हो गई है. इस कंपनी के शेयरों ने पिछले हफ्ते केवल 1 करोबारी सत्र में 16 परसेंट का उछाल देखा. यानी एक दिन में कंपनी ने शेयर बाजार में 277 अरब डॉलर की कमाई कर अपने निवेशकों को दे दी. एक दिन में ये शेयर कोका कोला कंपनी की कुल वैल्यू 265 अरब डॉलर को पार कर गया.

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

तीसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी

एनवीडिया अब अमेरिकी शेयर मार्केट में तीसरी सबसे बड़ी मार्केट वैल्यू वाली कंपनी बन गई है. इसने अमेजन और अल्फाबेट (गूगल) को पीछे छोड़ दिया है. अब इससे आगे केवल माइक्रोसॉफ्ट और ऐपल हैं. माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है. वहीं, ऐपल का मार्केट कैप 2.82 ट्रिलियन डॉलर है. संभव है कि आज जब यूएस क मार्केट ओपन हो तो एनवीडिया भी 2 ट्रिलियन डॉलर वाले क्लब में शामिल हो जाए. हुआन सेंग की नेटवर्थ में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. फोर्ब्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 70 अरब डॉलर हो गई है. वह दुनिया के 21वें सबसे अमीर आदमी है. ऐसा तब है जब उनके पास एनवीडिया के केवल 3 फीसदी शेयर है.

संबंधित खबर This player hit 16 sixes and saved the world record from being broken

इस खिलाड़ी ने अकेले ही जड़े 16 छक्के, टूटते-टूटते बचा वर्ल्ड रिकॉर्ड... पाकिस्तानी टीम के होश उड़े, कोहली से है ये कनेक्शन

क्या करती है कंपनी

एनवीडिया एक ग्राफिक चिप मेकर है. इसकी स्थापना 1993 में हुई थी. आपने गेमिंग लैपटॉप्स में इसका स्टीकर लगा देखा होगा. इसकी ग्राफिक चिप की वजह से आप बेहतरीन क्वालिटी में गेम खेल पाते हैं. शुरुआत गेमिंग से हुई लेकिन कंपनी ने खुद को डाटा सेंटर्स व कारों के लिए चिप डिजाइन करने तक एक्सपेंड कर लिया. भविष्य में एआई के बढ़ते महत्व के मद्देनजर एनवीडिया के चिप्स का महत्व भी और बढ़ रहा है. यही कारण है कि कंपनी ने जब हाल ही में अपने तिमाही नतीजे जारी किए तो शेयरों में धमाकेदार रैली देखने को मिली.

कैसे रहे रिजल्ट

21 फरवरी को जारी आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के लिए वित वर्ष 24 की अंतिम तिमाही 28 जनवरी को खत्म हुई. कंपनी इस तिमाही में 22 अरब डॉलर का रेवेन्यू प्राप्त हुआ. यह इससे पिछली तिमाही से 22 फीसदी अधिक और एक साल पहले के मुकाबले 265 फीसदी अधिक रहा. इसका डाटा सेंटर रेवेन्यू सालाना आधार पर 400 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया. पूरे साल में कंपनी को 60 अरब डॉलर का रेवेन्यू मिला जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 126 फीसदी अधिक था.
.
Tags: Apple, Business news in hindi, Microsoft, Stock market, USA share market

संबंधित खबर IRCTC Tour Package, IRCTC is giving a chance to visit for just Rs 6355, check the list of temples

IRCTC Tour Package: सिर्फ 6355 रुपये में IRCTC दे रहा है घूमने का मौका, चेक करें मंदिरों की लिस्ट

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp