भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ उनके दो बिजनेस पार्टनर्स ने दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले (Defamation case against Dhoni) में सुनवाई जस्टिस प्रतिभा एम सिंह के न्यायालय में 18 जनवरी को सूचीबद्ध की गई है।
धोनी के पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास ने आरोप लगाया है कि धोनी ने 6 जनवरी को रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके खिलाफ झूठे और भ्रामक आरोप लगाए। उन्होंने (Mihir Diwakar) कहा कि धोनी ने उन्हें धोखाधड़ी और विश्वासघात का आरोप लगाया, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
धोनी से 10 करोड़ के हर्जाने की मॉंग की
दिवाकर और दास ने कहा कि धोनी के आरोपों से उनकी प्रतिष्ठा और व्यवसाय को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने धोनी से 10 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है। धोनी के वकील दयानंद शर्मा ने कहा कि दिवाकर और दास के आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि धोनी ने अपने आरोपों के लिए पर्याप्त सबूत दिए हैं।
अब कोर्ट के फैसले पर निगाहें होगी
यह मामला भारतीय क्रिकेट में एक बड़ी हलचल पैदा कर रहा है। यह देखना होगा कि कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाता है। इस मामले में आगे की सुनवाई और विकास के लिए अब सभी की निगाहें 18 जनवरी की सुनवाई पर हैं।
धोनी जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान विश्व स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त की है अब व्यवसाय की दुनिया में भी सक्रिय हैं। उन्हें अपने विवेकपूर्ण निर्णय और शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है।
अन्य खबरें भी देखें:
- Land Rights: पिता की जमीन पर किसका कितना अधिकार, जानिए इसका कानूनी अधिकार
- Side Effects of Honey: ये लोग भूलकर भी न करें शहद का सेवन, वरना भुगतने पड़ सकते हैं कई नुकसान
- Use of Mobile in Toilet: टॉयलेट में फोन इस्तेमाल करने से ये गंभीर बीमारी होगी
- High Demand Skills: इन स्किल्स से भविष्य के 10 सालो में काई अच्छी इनकम होगी
- एक अक्षर के फेर ने पलटी पूरी जिंदगी, मलेशिया की जगह पहुंच गए जेल, अब नर्क से बदतर हुई जिंदगी