एंटरटेनमेंटमूवीज

Gadar 2 ने रचा इतिहास 20 लाख टिकट एडवांस बुकिंग में बिके

Gadar 2 Advance Booking: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म "Gadar 2 आज रिलीज हो गई है, फिल्म रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में लगभग 20 लाख टिकट बिके।

लगभग दो दशकों के बाद, सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म “Gadar 2” आज सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो गई है। इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार फैंस कर रहे थे और अब वे फिनाली फिल्म का आनंद उठा सकते हैं।

फिल्म की एडवांस बुकिंग के समय ही बहुत से लोगों ने पहले से ही टिकट बुक करवा लिए थे, जिससे फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के माध्यम से इस खुशी की खबर साझा की है।

20 लाख टिकट एडवांस बुकिंग में बिके

“गदर 2” की एडवांस बुकिंग के दौरान लगभग 20 लाख टिकट बिक चुके हैं। जिसमे से 1.10 लाख टिकट सिर्फ बुधवार, 9 अगस्त को बिके थे।

“गदर 2” के साथ, सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर से वही पुराने अंदाज के साथ वापस आए हैं। फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही लोगों की उत्सुकता बढ़ गई थी और इसके परिणामस्वरूप फिल्म की एडवांस बुकिंग में भी इसका काफी असर देखने को मिला।

Gadar 2 का क्लैश अक्षय कुमार की OMG 2 के साथ

“गदर 2” का क्लैश अक्षय कुमार की “ओएमजी 2” के साथ हो रहा है, जिनकी रिलीज भी इसी समय हो रही है। यह दोनों ही फिल्में दर्शकों की उम्मीदों को पूरा करने का प्रयास कर रही हैं, ये देखना दिलचस्प होगा की दर्शक किस फिल्म को अपना प्यार देते हैं।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते