वेस्ट इंडीज में चल रही टी20 क्रिकेट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार अच्छा खेल दिखा रहे है। सूर्यकुमार ने अहम मार्च में 61 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली हालाँकि उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही। इसी बीच सूर्या ने इस साल टी20 मैचों में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल सूर्यकुमार इस साल अपने टी20 मैचो में 1 हजार रन बनाने में सफल हुए है। खास बात तो यह है वो लगातार दूसरे साल अपने इस कारनामे को दुहरा चुके है।
इस प्रकार से सूर्यकुमार के नाम पर एक रिकॉर्ड जुड़ गया है, वह यह है कि वो लगातार 2 सालों में 1 हजार रन स्कोर करने वाले दूसरे इंडियन बैट्समैन है। सूर्य से पहले उनके साथी खिलाड़ी केएल राहुल भी 2019 और 2020 में 1 हजार रन बनाने में सफल हुए थे। अभी के समय में सूर्यकुमार ही ये रिकॉर्ड अपने नाम करते दिखे है, उन्होंने साल 2023 और 2023 में टी20 मैचों में 1 हजार रन बनाने में कामयाबी पाई है।
वेस्ट इंडीज के साथ मैचों में अच्छा प्रदर्शन
भारतीय टीम के वेस्ट इंडीज के टूर में टी20 टीम का हिस्सा रहते हुए स्टार बैट्समैन सूर्यंकुमार यादव ने 5 मैचों में से 4 पारी में 41.50 के एवरेज और 146.90 से 166 रन स्कोर किये है। सूर्या ने दो मैचों में तो हाफ सेंचुरी भी बनाई है। इस टी20 सीरीज में उनके बल्ले से 16 चौके एवं 8 जबरदस्त छक्के भी निकले है। टी20 में शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करने वाले सूर्या इससे पहले हुई वनडे सीरीज में नहीं चले है।
सूर्यकुमार की पारी हार से न बचा पाई
आखिरी टी20 मैच में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इण्डिया के लिए सूर्यकुमार ने हाफ सेंचुरी लगाते हुए सम्मानजनक टोटल पाने में मदद दी। लेकिन दूसरी इनिंग में पिच बैटिंग के लिए आसान दिखने लगी। मैच के दौरान हल्की बारिश ने भी दूसरी पारी में गेंद को बल्ले में आसानी से आने का माहौल दे दिया। दूसरे ही ओवर में ओपनिंग जोड़ी के टूटने के बाद भी पूरन और ब्रैंडन ने विस्फोटक पारियाँ खेलना जारी रखा।
अभी तक सूर्यकुमार का बैटिंग करियर
सूर्यकुमार ने दो साल पहले मार्च 2021 में अपने टी20 करियर को इंग्लैंड के विरुद्ध शुरू किया था। तब से लेकर अभी तक वे 53 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में खेल चुके है। इस दौरान खेली गई 50 इनिंग्स में सूर्यकुमार ने 46.02 के एवरेज एवं 172.70 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 1,841 रन स्कोर किए है। वे टी20 मैचों में 3 सेंचुरी और 15 हाफसेंचुरी बना चुके है और उनका उच्चतम स्कोर 117 है।
बैटिंग में और गहराई की जरुरत – द्रविड़
इंडियन टीम के सीरीज में कमबैक करने के बाद समापन सही से नहीं हुआ चूँकि वे सीरीज हार गए। इसके बड़ा टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के अनुसार कभी कभी क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक साथ अच्छा करना कठिन हो जाता है। प्रेस वार्ता में द्रविड़ ने कहा टीम ने टेस्ट और वनडे में अच्छा किया लेकिन टी20 में हमें उम्मीद के हिसाब से अंत नहीं मिला। उनके मुताबिक हम युवा क्रिकेटर को चांस देना चाहते है और हमको अपनी बैटिंग में अधिक गहराई लानी होगी।