जंगल में फंसा Ranveer Singh, पीछे पड़ा जंगली भालू, कैसे बचेगा रणवीर ?

जी हा, आपको बता दे की रणवीर सिंह एक ऐसा शो में नजर आने वाले है जहां पर उन खतरों का सामना करना पड़ेगा। ये शो कोई और शो नहीं है बल्की बेयर ग्रिल्स का शो "मेन वर्सेज वाइल्ड्स' है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह अब अपनी लाइफ में एक नया एडवेंचर करने जा रहे हैं। रणवीर एक फॉरेस्ट में एनिमल्स के बीच होंगे जहां उनकी जान जोखिम में हैं।

रणवीर का एडवेंचर

जी हा, आपको बता दे की रणवीर सिंह एक ऐसा शो में नजर आने वाले है जहां पर उन खतरों का सामना करना पड़ेगा। ये शो कोई और शो नहीं है बल्की बेयर ग्रिल्स का शो “मेन वर्सेज वाइल्ड्स’ है। लेकिन रणवीर सिंह की वजह से इनके स्पेशल एपिसोड के लिए शो का नाम चेंज कर ‘रणवीर बनाम वाइल्ड’ कर दिया गया है। जहां पर रणवीर एडवेंचर करते दीखाई देंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
रणवीर सिंह

जान बचाना मुश्किल

Ranveer Singh ने शो का टीजर अपनी इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करदिया है। टीजर से साफ नजर आ रहा है की रणवीर कितना संघर्ष कर रहे हैं। कभी रणवीर जनवारो से डरते भाग रहे हैं तो कभी सर्वाइव करने के लिए। हमें याकिन है रणवीर का ऐसा लुक पहले किसी ने नहीं देखा होगा। ये शो दिखाना देखना सच में सबके लिए मजेदार होने वाला है।

संबंधित खबर who is the first pakistan idol

कौन हैं पहले Pakistan Idol, रुहानी आवाज-दमदार गायकी से मचाया धमाल, होता है Nusrat Fateh Ali Khan से कंपेरिजन

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह की एक्साइटमेंट

रणवीर ने इतना सब होने के बाद भी प्रोमो में डांस करने लगे हैं। और अपने प्रशंसकों को बोले है की बटन दबाओ और मेरी जान बचाओ। रणवीर का ये एपिसोड ‘रणवीर बनाम वाइल्ड’ नेटफ्लिक्स पर रीलिज होगा।

संबंधित खबर Kangana Ranaut

धाकड़ गर्ल कंगना रनौत की फिल्म हुई सुपर फ्लॉप

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp