बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने तलाक क्यों लिया ताकि वह उनके बीएफ साथ रह सकें?

रश्मि देसाई ने कलर्स टीवी के शो उतरन के नंदीश से शादी की। लेकिन बाद में तलाक लेने के बाद रश्मि अरहान के साथ रहने लगी।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

जी हां, बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो तलाक या रिश्ता खत्म होने के बाद अपने बीएफ के साथ रहने लगीं।

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)

बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने तलाक क्यों लिया ताकि वह उनके बीएफ साथ रह सकें?

मलाइका अरोड़ा को तलाक को पांच साल हो चुके हैं। लेकिन उन्होंने दूसरी बार शादी नहीं की लेकिन वह बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर के साथ नजर आ रही हैं. दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

रश्मि देसाई (Rashmi Desai)

बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने तलाक क्यों लिया ताकि वह उनके बीएफ साथ रह सकें?

रश्मि देसाई ने कलर्स टीवी के शो उतरन के नंदीश से शादी की। लेकिन बाद में तलाक लेने के बाद रश्मि अरहान के साथ रहने लगी।

दीया मिर्जा (Dia Mirza)

बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने तलाक क्यों लिया ताकि वह उनके बीएफ साथ रह सकें?

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने 2019 में अपने पति साहिल से तलाक ले लिया और उसके बाद वे वेभव के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी और कुछ समय पहले दोनों ने शादी कर ली।

संबंधित खबर no-confidence-motion-left-by-opposition-and-dishonored-indian-people

अविश्वास प्रस्ताव लाकर वोटिंग से वॉकआउट, विपक्ष ने जनता का अपमान किया - पीएम मोदी

पूजा बत्रा (Pooja Batra)

बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने तलाक क्यों लिया ताकि वह उनके बीएफ साथ रह सकें?

पूजा बत्रा ने साल 2011 में अपने पति से अलग होने का फैसला किया था। और तब से वह मेरे बॉयफ्रेंड नवाब शाह के साथ रह रही हैं।

कल्कि (Kalki)

बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने तलाक क्यों लिया ताकि वह उनके बीएफ साथ रह सकें?

कल्कि ने पहले अनुराग कश्यप से शादी की थी, लेकिन यह शादी नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए। तब से कल्कि अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। आपको बता दें, इनकी एक बेटी भी है।

काम्या पंजाबी (kamya punjabi)

बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने तलाक क्यों लिया ताकि वह उनके बीएफ साथ रह सकें?

काम्या पंजाबी का 2013 में तलाक हो गया था। तब से वह अकेली हैं। लेकिन पता चला कि वह अपने नए बॉयफ्रेंड शलब डांग के साथ लिव इन में है।

संबंधित खबर story-behind-celebrating-teachers-day-and-hindi

Teachers Day 2024: शिक्षक दिवस को मनाने की कहानी, इस दिन का महत्व और भाषण देना जाने

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp