जाने भारत सहित विश्व के 18 देशों में पानी की बोतल की कीमत

आज के समय में बोतलबंद पानी के इस्तेमाल में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। टीवी विज्ञापनों में बिसलेरी (Bisleri) की ये टैग लाइन काफी सुनने में आती है कि समझदार जानते हैं कि हर पानी की बोतल बिसलेरी नहीं। इस समय पर बिसलेरी देश में सबसे विश्वसनीय एवं पहले नंबर का मिनरल वाटर ब्रांड बना हुआ ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

आज के समय में बोतलबंद पानी के इस्तेमाल में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। टीवी विज्ञापनों में बिसलेरी (Bisleri) की ये टैग लाइन काफी सुनने में आती है कि समझदार जानते हैं कि हर पानी की बोतल बिसलेरी नहीं। इस समय पर बिसलेरी देश में सबसे विश्वसनीय एवं पहले नंबर का मिनरल वाटर ब्रांड बना हुआ है।

बिसलेरी ने देश में इस प्रकार से पकड़ बनाई है कि ज्यादातर लोग ‘प्यूरीफ़ाई वाटर’ को भी ‘बिसलरी’ कहने लगे हैं। भारत में बोतलबंद पानी का चलन साल 1970 के दौर में ‘बिसलेरी’ ने ही किया था। वर्तमान समय से 50 वर्षो पहले कोई यह नहीं सोच पा रहा था कि एक दिन ‘पानी’ बोतलों में भरकर बिकेगा।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बिसलेरी और अन्य ब्रांड्स देखने को मिले हैं

परन्तु इस समय पर इस दुनिया की सच्चाई यही है कि ये भारत के साथ ही दुनियाभर के बहुत से देशों में एक आम वस्तु बन गया है।

भारत में आज बिसलेरी (Bisleri) के साथ और भी पानी ब्रांड्स देखने को मिल रहे हैं जोकि देशभर के 30 फ़ीसदी लोगो की प्यास बुझा रहे हैं। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व के बहुत से देशो में काफी सालो से बोतलबंद पानी बिकने में लगा है। इस समय विश्व की एक चौथाई आबादी ‘बोतल बंद पानी’ पी रही है।

संबंधित खबर स्त्री- पुरुष के जीवन में जहर के समान है ये चीज, भूलकर भी ना करें ऐसा कोई काम

Chanakya Niti: स्त्री- पुरुष के जीवन में जहर के समान है ये चीज, भूलकर भी ना करें ऐसा कोई काम

विश्वभर में बोतलबंद पानी की कीमतों का तुलनात्मक विश्लेषण

अब यहाँ आप भारत सहित विश्वभर के देशों में पानी (Water) के मूल्य को लेकर खास बाते कर रहे हैं।StockGro की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत समेत दुनिया के अलग-अलग देशों में 330 ml पानी की बोतल की क़ीमत में ज़मीन आसमान का अंतर है.

  • बांग्लादेश में 330 ml पानी की बोतल का मूल्य सर्वाधिक कम 12.54 रुपये है।
  • स्विट्ज़रलैंड में 330 ml बोतल का मूल्य सबसे ज्यादा 346.94 रुपये है।
  • भारत में 330 ml पानी की बोतल का मूल्य लगभग 15.77 रुपये है।
bisleri
bisleri

यह भी पढ़ें :- Best Winter Juice: इन 5 जूस पीने वाले ठंड में रहते हैं एकदम स्वास्थ, सर्दी-खांसी नहीं लेनी पड़ती दवा

हमारे ग्रह धरती में करीबन 3 फ़ीसदी पानी ही ताज़ा जल है और इसमें से सिर्फ 1.2 फ़ीसदी पानी ही प्रयोग पेयजल (Drinking Water) की तरह से इस्तेमाल होता है। बचा हुआ पानी का भाग ग्लेशियरों, बर्फीली चोटियों और पर्माफ्रॉस्ट में बंद है और कुछ धरती की गहराईयों में दबा है। वर्तमान समय में भी अधिकतर पानी नदियों और झरनों से आ रहा है।

संबंधित खबर Aadhar Shila Plan: LIC दे रही महिलाओं को पुरे 11 लाख रुपये

Aadhar Shila Plan: LIC दे रही महिलाओं को पुरे 11 लाख रुपये

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp