महिमा चौधरी को अजीब लगता है कुरुक्षेत्र के साथी संजय दत्त, महेश मांजरेकर को भी हुआ कैंसर

महिमा चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैंसर डायग्नोसिस की वीडियो अपने फैन्स के साथ शेयर की है। महिमा ने बताया की उनको स्तन कैंसर का इलाज करवाए संजय दत्त से प्रेरणा मिली।

Photo of author

Reported by Hindi Samachar Staff

Published on

महिमा चौधरी(Mahima Chaudhary) ने बताया की उनके कैंसर का इलाज के लिए मनीषा कोइराला, संजय दत्त और सोनाली बिंद्रे से काफ़ी प्रेरणा मिली थी। लेकिन अब महिमा कैंसर मुक्त हो गई हैं।

शेयर किया वीडियो

महिमा चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैंसर डायग्नोसिस की वीडियो अपने फैन्स के साथ शेयर की है। महिमा ने बताया की उनको स्तन कैंसर का इलाज करवाए संजय दत्त से प्रेरणा मिली। आपको बता दी की महिमा फिल्हाल कैंसर मुक्त है और अपनी अगली फिल्म ‘द सिग्नेचर’ की शूटिंग के लिए त्यारी कर रही है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
महिमा चौधरी

संजय दत्त की कैंसर कहानी से प्रेरणा

फिर से फिल्मो में काम करने के बारे में महिमा से पुचा गया तो उन लोगों को बोला के संजय दत्त की कैंसर की कहानी से वो प्रेरित हैं। संजय दत्त को भी 2020 में फेफड़ों का कैंसर था जो स्टेज 4 की थी लेकिन संजय ने इलाज किया और कैंसर फ्री होने के बाद सुपरहिट फिल्म ‘केजीएफ 2’ की शूटिंग पूरी की थी।

महिमा ने संजय दत्त की कहानी बताकर बोला की वो यही चाहता है कि कोई उनकी कहानी से भी प्रेरित हो जैसे वो संजय की कहानी से हुई है संजय जब जिंदगी की लड़ाई रहे थे तब भी वो काम कर रहे थे। महिमा ने बोला वो भी संजय के जैसे ही काम करना चाहता है।

महिमा चौधरी

सिल्वर स्क्रीन पर महिमा की वापसी

महिमा ने आगे बताया की उन्होन और संजय दत्त, महेश मांजरेकर ने एक साथ कुरुक्षेत्र फिल्म में काम किया था और कितना अजिब है की हम तीनो को एक ही उम्र में कैंसर की लड़ाई लड़नी पड़ी। महिमा ने आगे कहा की मनीष कोइराला, ताहिरा कश्यप और सोनाली बिंद्रे की कैंसर की कहानियां से भी वो समान रूप से प्रेरित हुई हैं।

महिमा लास्ट टाइम सिल्वर स्क्रीन पर 2016 में दिखई दी थी। इस्के बाद अब ‘द सिग्नेचर’ फिल्म में नजर आएगी। इस फिल्म में अनुपम खेर भी है और महिमा विग पहनकर शूटिंग करती नजर आई है।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp