फाइनेंस

LIC Jeevan Shiromani Policy: इस स्कीम में करें इन्वेस्ट, आपको 4 साल में मिलेंगे 1 करोड़ रुपये

ऊँची आय वाले नागरिकों के लिए एलआईसी एक शानदार पालिसी को लेकर आ रही है। इस नयी पॉलिसी का नाम है – एलआईसी जीवन शिरोमणि प्लान (LIC Jeevan Shiromani Policy) इस पॉलिसी की यह विशेषता है कि ये आपको कम समय में एक बड़ा रिटर्न दे सकती है। निवेशक मात्र 4 सालों तक अपने रुपयों का निवेश करके 1 करोड़ की मोटी राशि प्राप्त कर सकते है। यह पॉलिसी अपने धारक को लोन की सुविधा भी देती है, इसके लिए आपको नन्यूनतम 1 साल की क़िस्त को अदा करने के बाद लोन लेने की सुविधा मिलेगी।

बचत के साथ सुरक्षा भी

जीवन शिरोमणि स्कीम एक नॉन-लिंक्ड (non-linked) प्लान है, जो कि सीमित किस्तों के की अदायगी के साथ मनी बैक पॉलिसी है। इस स्कीम के अंतर्गत ग्राहक को 1 करोड़ रुपयों की सम-इन्सोर्ड की गारंटी मिल जाती है। इसके साथ पॉलिसीधारक को बचत के साथ सुरक्षा भी मिलने वाली है। यह स्कीम हाई नेटवर्थ के ग्राहकों को मद्देनजर रखते हुए तैयार की गयी है।

पॉलिसी को लेने की आयु सीमा

जीवन शिरोमणि स्कीम की लॉयल्टी की तरह लाभ भी जुड़ा हुआ है। एक करोड़ का सम-इन्सोर्ड लेने वाले ग्राहकों को केवल 4 सालो तक निवेश करना है। इस टाइम पीरियड के बाद रिटर्न मिलना शुरू हो जाता है। पालिसीधारक को स्कीम के लाभ लेने के लिए प्रत्येक महीना किस्तों की मोटी राशि को जमा करना अनिवार्य होगा। पॉलिसीधारक वार्षिक, छमाही, तिमाही और मंथली बेस पर किस्तों की अदायगी कर सकते है। पॉलिसी के खरीदार के लिए न्यूनतम आयु 18 साल निर्धारित की गई है। इस स्कीम में ग्राहक अपनी इच्छानुसार 14, 16, 18 और 20 सालों तक निवेश कर सकते है।

कितना प्रीमियम जमा करना होगा

एलआईसी कैलकुलेटर के हिसाब से यदि 29 साल की उम्र का व्यक्ति 20 सालों स्कीम को लेता है तो उसको प्रत्येक महीना कर (Tax) सहित 61,448 रुपयों की क़िस्त अदा करनी होगी। और दूसरे साल से उस व्यक्ति को प्रत्येक 60,114.82 रुपए की प्रीमियम देनी होगी। स्कीम की परिपक्व होने पर ग्राहक को 1,34,50,000 रुपए मिल जायेंगे।

स्कीम के बेनिफिट

यह पॉलिसी ग्राहक को सर्वाइकल बेनिफिट भी देती है। यदि पालिसी के बीच में धारक की मृत्यु को जाती है तो एक निश्चित सम-इन्सोर्ड नॉमिनी को अदा की जाती है। पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर एक निश्चित सीमा के बाद राशि नॉमिनी को दी जाएगी। यदि पालिसी मैच्योर है तो एक बार में ही स्कीम की धनराशि नॉमिनी को दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें :- Fixed Deposit News: एफडी पर 8% से ज्‍यादा ब्‍याज कमाने का मौका दे रहे हैं ये बैंक, क्‍या आप जमा करेंगे पैसा?

स्कीम को जानिए

  • न्यूनतम सम इन्सोर्ड – 1 करोड़ रुपए
  • अधिकतम सम इन्सोर्ड – कोई भी सीमा नहीं ( बेसिक सम इन्सोर्ड 5 लाख रुपयों के मल्टिपल में होगा)
  • पॉलिसी टर्म – 14, 16, 18, और 20 साल
  • प्रीमियम जमा करने क समय – 4 साल
  • पॉलिसी धारक के लिए न्यूनतम आयु – 18 साल
  • पॉलिसी धारक की अधिकतम आयु सीमा –
    • 14 साल की पॉलिसी के लिए 55 साल
    • 16 साल की पॉलिसी के लिए 51 साल
    • 18 साल की पॉलिसी के लिए 48 साल
    • 20 साल की पॉलिसी के लिए 45 साल

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की राशि, घर बैठें कराएं सही Mia Khalifa होंगी Bigg Boss की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल!