सुकन्या समृद्धि योजना का कैसे मिलेगा पूरा फायदा ? यहां से जानें हर डिटेल

सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा बेटियों के लिए शुरू की गई एक पहल है। इस योजना के अंतर्गत कन्या के अभिभावक अपनी बच्ची के पैदा होने के बाद से अपनी 10 साल तक की आयु वाली कन्याओं के लिए खाता खोल सकते हैं।

Photo of author

Reported by Pankaj Yadav

Published on

सुकन्या समृद्धि योजना का कैसे मिलेगा पूरा फायदा ? यहां से जानें हर डिटेल

केंद्र सरकार ने बेटियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये है और निरंतर प्रयास कर रही है। बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ पहल के तहत सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की गई है। सुकन्या समृद्धि योजना में 10 साल तक की बालिकाओं का बचत खाता खोला जाएगा जिसमें जमा किया गया पूरा पैसा उनके 21 साल की आयु पूरी करने पर मिलेगा। सुकन्या समृद्धि योजना का कैसे मिलेगा पूरा फायदा ? यहां से पूरी जानकारी –

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना ?

सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा बेटियों के लिए शुरू की गई एक पहल है। इस योजना के अंतर्गत कन्या के अभिभावक अपनी बच्ची के पैदा होने के बाद से अपनी 10 साल तक की आयु वाली कन्याओं के लिए खाता खोल सकते हैं। इस योजना के तहत केवल 15 वर्षों तक पैसा जमा करना होगा और 6 वर्षों तक आपको कोई पैसा जमा नही करना है, इस दौरान ब्याज जुड़ता रहेगा। कन्या की आयु 21 वर्ष पूरी होने के बाद मच्योरिटी पर लाभार्थी कन्या को इस योजना के तहत जमा किया गया पूरा पैसा ब्याज के साथ लौटा दिया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

कौन होंगे पात्र ?

  • भारतीय नागरिक आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • जन्म होने के बाद से 10 वर्ष तक की आयु की बेटियां आवेदन हेतु पात्र होंगी।
  • एक परिवार की केवल दो बेटियों को योजना आवेदन करने का लाभ मिलेगा।
  • यदि परिवार में दूसरी संतान जुड़वाँ बेटियां है, तो उन्हें इस योजना में शामिल किया जाएगा।
  • एक बालिका केवल एक ही खाता खुलवाने की पात्र होगी।

ये होंगे जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  1. बच्ची का आधार कार्ड
  2. जन्म प्रमाण पत्र
  3. अभिभावक का आधार कार्ड
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. बीपीएल प्रमाण पत्र
  6. आय प्रमाण पत्र
  7. बैंक खाता पासबुक
  8. मोबाइल नंबर

जानिए सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताओं के बारे में

  • यदि सुकन्या समृद्धि योजना का कोई खाताधारक 250 रूपये जमा करने में असमर्थ रहता है, तो ऐसी स्थिति में वह डिफाल्टर कहलायेगा लेकिन उसके डिफॉल्ट अकाउंट पर मैच्योरिटी की तिथि तक ब्याज मिलता रहेगा।
  • बालिका की आयु 18 साल होने तक सुकन्या समृद्धि खाता की देखभाल अभिभावकों द्वारा की जाती है लेकिन बालिका की आयु 18 साल होने के बाद बालिका स्वयं अपने खाते को मैनेज कर सकती है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत केवल 15 साल तक ही पैसा जमा करना होता है।
  • यदि किसी कारणवश खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी दशा में अकाउंट में जमा राशि खाताधारक के माता-पिता या उसके कानूनी अभिभावकों को सौंपी जाती है। पैसा निकालने के लिए उन्हें खाताधरक का मृत्यु प्रमाण पत्र लगाने की आवश्यकता होगी।

ऐसे खुलवाएं सुकन्या समृद्धि योजना में खाता

अभिभावक अपनी बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना खाता अपने नजदीकी डाकघर या बैंक शाखा में जाकर आसानी से खुलवा सकते हैं। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • सबसे पहले उम्मीदवार नजीदकी बैंक शाखा या पोस्ट ऑफिस में विजिट करें।
  • वहां पहुंचकर सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न करें।
  • फॉर्म को पूरी तरह से तैयार करने के बाद डाकघर में जमा करवा दें।
  • इस प्रकार आप सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोल सकते हैं।

उपर्युक्त जानकारी में हमने आपसे सुकन्या समृद्धि योजना का कैसे मिलेगा पूरा फायदा? के विषय में सूचना प्रदान की है। इस टॉपिक से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को बुकमार्क कर सकते हैं। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp