ग़दर 2 के सबसे तेज़ 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके बाहुबली और पठान का रिकॉर्ड भी पीछे किया

फिल्म के निर्माण से जुड़े लोगो को पहले ही 500 करोड़ के कलेक्शन का अनुमान लग गया था। इसी बात को ध्यान में रखकर शनिवार की रात एक पार्टी का आयोजन हुआ। बॉलीवुड के बहुत से सितारों ने एकता का प्रदर्शन करते हुए खुशी जाहिर की।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

ग़दर 2 ने एक और कमाल करते हुए अपनी रिलीज़ के एक महीने से भी पहले 500 करोड़ का कलेक्शन करके दिखा दिया है। खास बात तो ये रही कि इस आश्चर्यजनक आँकड़े को पार करने में मूवी (Gadar 2) ने सर्वाधिक कम दिनों का समय लिया है। बॉलीवुड का सबसे मशहूर किरदार तारा सिंह को लेकर एक बार फिर से बड़े परदे पर आना नया कीर्तिमान स्थापित कर गया।

पहले से ही इतिहास में अपना स्थान बना चुकी ग़दर मूवी ने एक बार फिर से हिंदी फिल्मो के इतिहास में अपना नाम दर्ज़ किया है। पिछले कुछ सालों से थिएटर्स में लोगो की नदारद भीड़ को सनी ने एक बार फिर से सपने की तरह से वापिस लाकर दिखया है। महामारी के पहले के समय से ही सिनेमाघरों में लोगो की संख्या काफी कम होने लगी थी।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एक महीने से पहले ही रिकॉर्ड बनाया

सिनेमाघरों में दर्शको को तारा सिंह का जबरदस्त परफॉर्मेंस मिला है और बहुत बार मूवी को देखने वालो की भी काफी संख्या है। ऐसी ही बातो का असर है कि ग़दर 2 ने आखिरकार उस 500 करोड़ रुपए के कलेक्शन के आंकड़े को पार कर लिया जिसको लेकर सभी लोग कयास लगा रहे थे। आज से एक महीने पहले शायद ही किसी को मूवी के ऐसे प्रदर्शन की आशा थी।

रविवार को 500 करोड़ का आँकड़ा छुआ

हालाँकि फिल्म की सफलता को लेकर शनिवार को ही एक शानदार पार्टी का आयोजन भी हुआ किन्तु असली खबर तो छुट्टी के दिन यानी संडे को आई। रविवार में ही ग़दर 2 ने घरेलु स्तर पर 500 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को छू लिया। ग़दर 2 ने संडे के दिन 8.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया। ग़दर 2 बॉलीवुड की दूसरी ऐसी मूवी है जोकि 500 करोड़ रुपए के ज्यादा का घरेलु कलेक्शन कर चुकी है।

500 करोड़ की सबसे तेज़ कमाई

ग़दर 2 ने सिर्फ कमाई के मामले में रिकॉर्ड नहीं बनाया है बल्कि इसको कमाने में तेज़ी के मामले में भी पुराने कीर्तिमान को ध्वस्त किया है। सबसे पहले 500 करोड़ के कलेक्शन में ‘बाहुबली 2’ का नाम आता है जिसने 34 दिनों में ये कारनामा किया था। इसके बाद शाहरुख खान ‘पठान’ ने 500 करोड़ का कलेक्शन करने में 28 दिन में करके सभी को चौकाया था।

किन्तु ग़दर 2 ने तो इन दोनों से भी एक कदम आगे बढ़ते हुए 500 करोड़ रुपयों का कलेक्शन मात्र 24 दिनों में करके दिखया है। ऐसे ग़दर 2 500 करोड़ के लैंडमार्क को छूने वाली सबसे तेज़ मूवी भी बन चुकी है।

संबंधित खबर shahrukh_salman_and_aamir_khan

यह सुपरस्टार हैं बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर , लेते हैं एक फिल्म की इतनी फीस

शनिवार पार्टी में सनी-शाहरुख़ साथ दिखे

फिल्म के निर्माण से जुड़े लोगो को पहले ही 500 करोड़ के कलेक्शन का अनुमान लग गया था। इसी बात को ध्यान में रखकर शनिवार की रात एक पार्टी का आयोजन हुआ। बॉलीवुड के बहुत से सितारों ने एकता का प्रदर्शन करते हुए खुशी जाहिर की।

इस पार्टी को भी काफी लम्बे समय तक याद किया जायेगा चूँकि इसमें शाहरुख़, सलमान, आमिर खान के साथ अजय देवगन, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन और संजय दत्त भी देखें। सभी ने सनी दिओल (Sunny Deol) को फिल्म की सफलता के लिए बधाईयां दी। काफी सालों तक आपस में बोलचाल न रखने वाले सनी-शाहरुख़ ने भी साथ आकर फोटो खिचवाए।

sanny deol and shahrukh khan
sanny deol and shahrukh khan

साल में पठान ने 500 करोड़ कमाए थे

इस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी में पठान का नाम आता है जिसमे शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम दिखे थे। पठान (हिंदी) ने घरेलु बॉक्स ऑफिस में 524.09 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। पठान को तेलगु एवं तमिल भाषाओ में भी रिलीज़ किया गया है।

ऐसे मूवी ने तेलगु में 12.86 करोड़ रुपए एवं तमिल ने 5.8 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 543.09 करोड़ रुपए रहा।

संबंधित खबर bollywood-films-based-on-space-concept.jpg

बॉलीवुड में भी स्पेस मिशन पर बनी फिल्मे, दारा सिंह से लेकर अक्षय कुमार फिल्मो में दिखे

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp