Ayushman Bharat Yojana: केंद्र सरकार की और से आम जनता की सुविधाओं के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की जाती है। ऐसी ही एक योजना के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का निशुल्क लाभ प्रदान करने के लिए सरकार ने आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की है। देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है, ऐसे में एक बार फिर से लोगों को अपनी सेहत की चिंता सताने लगी है, ऐसे में केंद्र सरकार की और से लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पीएम जन आरोग्य योजना के तहत लोगों को निशुल्क 5 लाख रूपये तक का हेल्थ कवरेज दिया जा रहा है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं बिना किसी समस्या के प्राप्त हो सके।
जाने क्या है आयुष्मान भारत योजना
आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री मोदी जी की और से साल 2018 में शुरू की गई योजना है, जिसे बीमा सुरक्षा योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सामजिक-आर्थिक और जाति जनगणना डेटाबेस के आधार पर लगभग 10 करोड़ मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करना है। इस योजना के तहत सरकार प्रतिवर्ष हर परिवार को 5 लाख रूपये तक की सुविधा प्रदान करती है। इस योजना को खास तौर पर गरीबों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक कैशलेस पहुँच प्रदान करके उन्हें वित्तीय सुरक्षा देने के लिए शुरू किया गया है। पीएम आयुष्मान भारत योजना के तहत नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं, जिसके माध्यम से उन्हें योजना के तहत इम्पैंलड सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों से अपना निशुल्क इलाज करवा सकेंगे।
कौन ले सकेंगे योजना का लाभ
योजना का लाभ लेने के लिए नागरिकों को कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।
- देश शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र के उम्मीदवार योजना में आवेदन हेतु पात्र होंगे।
- बीपीएल परिवार के नागरिक योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे।
- इस योजना के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा योजना के लाभार्थी आवेदन हेतु पात्र होंगे।
- इस योजना में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की वार्षिक आय अधिकतम एक लाख रूपये तक होनी चाहिए।
- योजना में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास अपनी भूमि नहीं होनी चाहिए।
Naukri Portal: अगर आप भी बेरोजगार हैं? तो घर बैठे सरकार के इस पोर्टल पर करें अपना रजिस्ट्रेशन
पीएम जन आरोग्य योजना ऐसे करें आवेदन
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले जन सेवा केंद्र में जाएं, यहाँ एजेंट आपका नाम लाभार्थी सूची में चेक करेगा, अगर आप पात्र होंगे तभी आपको जन आयोग्य गोल्डन कार्ड मिलेगा। इसके बाद अपने सभी जरुरी दस्तावेज एजेंट को दें, अब एजेंट आपका रजिस्ट्रेशन करेगा, रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दिया जाएगा। लगभग 10-15 दिन में आपको आयुष्मान भारत आरोग्य कार्ड मिल जाएगा। कार्ड के लिए आपको मात्र 30 रूपये के शुल्क का भुगतान करना है।
इसके अलावा आपको अस्पताल से भी कार्ड मिल सकता हैं, इसके लिए आप योजना के अंतर्गत आने वाले सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में सभी जरुरी दस्तावेजों को लेकर जाएं यहाँ आपका पंजीयन होगा, जिसके बाद आपको कार्ड मिल जाएंगे।