Sunayana Fozdar Photos: ‘तारक मेहता’ की इस एक्ट्रेस के आगे फीकी हैं बॉलीवुड हसीनाएं, बोल्ड फोटोज से फैंस का लूटती हैं दिल!

टीवी के जानेमाने शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सभी अभिनेता आम जनता की तरह भोले और सादे लगते है। यह शो सालों से दर्शकों को मनोरंजन और हँसी दे रहा है। शो का कर किरदार अपने चरित्र में आदर्श दिखता है। इसकी तरह सुनैना फौजदार (Sunayana Fozdar) भी अंजलि भाभी का रोल प्ले करती है। वे एक परफेक्ट घरेलु पत्नी के रूप में दिखती है।

तारक मेहता शो में तारक की पत्नी का रोल करने वाली अंजलि (नेहा मेहता) ने शो को छोड़ दिया था। उनके शो (Tarak Mehta Ka Ulta Chasma) को छोड़ने का कारण व्यक्तिगत बताया गया। इसके बाद शो में उनके किरदार को एक्ट्रेस सुनैना फौजदार को मिल गया। सुनैना ने अपने दर्शकों और शो निर्माताओं को कभी निराश नहीं किया और अच्छे से पुरानी एक्ट्रेस की कमी पूरी की।

यह भी पढ़ें :- 13 साल बाद थिएटर में फिर लौट रही है हॉलीवुड फिल्म अवतार, इस दिन होगी रिलीज

Sunayana Fozdarका ग्लैमरस रूप

शो में “अंजलि भाभी” का करैक्टर कर रही सुनैना फौजदार घर-घर में लोकप्रिय हो रही है। इसकी मुख्य वजह सुनैना का असल जिंदगी में बहुत सुन्दर दिखना। अपनी अदाओ और ड्रेस से वे बहुत सी हसीनाओं को मात दे रही है। ये अदाकारा सोशल मिडिया में भी बहुत सक्रीय है। वो अपने फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियोस शेयर करती रही है। उनके प्रसंशक भी अपना प्यार उन तक पहुँचाते रहते है।

tarak mehta actress sunayana fozdar photos - in jeans dress
tarak mehta actress sunayana fozdar photos – in jeans dress – सुनैना का जीन्स में फोटो

विजुअल ट्रीट देने के लिए फेमस

सुनैना की फोटोज का फैंस बहुत बसब्री से इंतज़ार करते है। वे भी अपने चाहने वालो का ध्यान रखते हुए समय-समय पर प्रसंशकों को विजुअल ट्रीट देती दिखती है। सुनैना को कैमरे के सामने एक से एक अच्छे पोस देती है। इनका बोल्ड लुक देखकर सभी फैंस आहें भरने लगते है।

tarak mehta actress sunayana fozdar photos - a different poose
tarak mehta actress sunayana fozdar photos – a different poose – सुनैना अलग अंदाज में

इंटरनेट पर चाहने वालो की भीड़

सुनैना की सभी फोटोज सोशल मिडिया पर आते ही तेज़ी से वायरल होने लगती है। अदाकारा की ये सभी तस्वीरें फैंस को आकर्षित करने की वजह बन जाती है। फोटोज में दिख रहे अंदाज़ से फैंस की हार्ट बीट बढ़ जाती है और खुद को ना रोक पाने के कारण फोटोज पर कमैंट्स की लाइन लग जाती है। सुनैना इंटरनेट में लाखों चाहने वालो के दिलों पर छाई रही है। इनके फैंस फॉलोवर्स की संख्या अच्छीखासी मानी जाती है। इंस्टाग्राम में सुनैना के 8 लाख से अधिक फॉलोवर्स है।

सुनैना फौजदार की कातिल अदाएँ

पिछले कुछ दिनों में सोशल मिडिया में सुनैना की बोल्ड फोटोज भी छाई रही थी। वह शो में किरदार के अनुसार हमेशा शूट-सलवार में दिखती है। लेकिन उन्होंने अपने फैंस को स्विंमिंग पूल में बोल्ड ड्रेस की फोटोज से हैरत में डाल दिया।

tarak mehta actress sunayana fozdar photos - a different poose - killer looks
tarak mehta actress sunayana fozdar photos – a different poose – killer looks – सुनैना कातिल अदाए

सुनैना की इंडस्ट्री में अलग पहचान

सुनैना फौजदार ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम से इंडस्ट्री में अलग इमेज तैयार की है। सुनैना ने बहुत कम उम्र में इंडस्ट्री को ज्वाइन किया था। एक बाल कलाकार की तरह ‘खुलजा सिम सिम’ कार्यक्रम में काम कर चुकी है। आजकल सुनैना प्रसिद्ध हास्य टीवी प्रोग्राम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की अंजलि भाभी के किरदार से दर्शकों को लुभा रही है।

Leave a Comment