दुनिया का सबसे महँगा पानी पी रही हैं Nita Ambani, कीमत जानकार दंग होंगे

हमारे देश की सबसे पॉवरफुल वुमेन नीता अंबानी (Nita Ambani) को उनकी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के लिए जाना जाता हैं। महँगी कारो से लेकर ज्वेलरी, साड़ी, हैंड बैग्स, लिपस्टिक और टी सेट सहित सभी कुछ उनके घर पर दुनिया का हर एक लग्ज़री की वस्तुएँ मौजूद है। मीडिया की खबरों के मुताबिक़ नीता अंबानी की कॉफ़ी ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

हमारे देश की सबसे पॉवरफुल वुमेन नीता अंबानी (Nita Ambani) को उनकी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के लिए जाना जाता हैं। महँगी कारो से लेकर ज्वेलरी, साड़ी, हैंड बैग्स, लिपस्टिक और टी सेट सहित सभी कुछ उनके घर पर दुनिया का हर एक लग्ज़री की वस्तुएँ मौजूद है।

मीडिया की खबरों के मुताबिक़ नीता अंबानी की कॉफ़ी और टी ही नहीं, वे जिस पानी को पी रही हैं वो भी लाखों रुपए का हैं। अब आप नीता अंबानी के इस महँगे पानी की जानकारी लेंगे।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

भारत की पॉवरफुल वुमन है नीता

एशिया के मोस्ट रिचेस्ट पर्सन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी होने के साथ ही नीता अंबानी (Nita Ambani) को भारत की सर्वाधिक पॉवरफुल वुमेन समझी जाती हैं। उनके जीने का ठंग महँगा होने के साथ ही विशिष्ट भी है।

वे अपने को फ़िट रखने के लिए Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani बोतल के पानी को पी रही हैं जोकि इस समय पर दुनिया का सबसे महँगा पानी की बोतल है। बोतल में सबसे विशेष ख़ास बात यह है कि यह एकदम से सोने से निर्मित है।

इस बोतल का पानी फ्रांस या फ़िजी से आता है और कहते है कि पानी में 5 ग्राम स्वर्ण भस्म भी मिलाते है जो की ह्यूमन बॉडी को बहुत फायदा देती है। इस वजह से यह बोतल इतनी अधिक मूल्य की आती है।

संबंधित खबर NPS update central employees involved in NPS will be able to withdraw this much money

NPS Update: न्यू पेंशन स्कीम में शामिल केंद्रीय कर्मचारी निकाल सकेंगे इतने पैसे, लागू हुई नई शर्तें

बोतल का नाम गिनीज़ बुक में दर्ज

2010 में इस पानी की बोतल का नाम विश्व प्रसिद्ध ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में सबसे महँगी पानी की बोतल की तरह से दर्ज किया गया था। इस रिकार्डधारी सबसे महँगी पानी की बोतल के डिज़ाइन को Fernando Altamirano नामक व्यक्ति ने तैयार किया है।

ये वो ही डिज़ाइनर हैं जो दुनिया की सबसे महँगी बोतल ‘Cognac Dudognon Heritage Henri IV’ को डिज़ाइन कर चुके है। यदि इस बोतल के 750 ml बोतल रेट जाने तो यह लगभग 60 हजार अमेरिकी डॉलर है। भारत के रुपयों में यह मूल्य लगभग 50 लाख रुपये आता है।

Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani
Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani

किन्तु यह बात दावे के साथ कहना मुश्किल है कि नीता अंबानी केवल यही पानी पी रही है।

संबंधित खबर DOPPW का बड़ा तोहफा! पेंशनभोगियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, 50% बढ़ी पेंशन और लाखों का एरियर

DOPPW का बड़ा तोहफा! पेंशनभोगियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, 50% बढ़ी पेंशन और लाखों का एरियर

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp