क्या सैफ अली खान को छोडकर विवेक ओबेरॉय को चुना करीना ने

विवेक ओबेरॉय(Vivek Oberoi) का फिल्मी करियर इतना अच्छा नहीं रहा है। वास्तव में ये बहुत अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन इनकी किस्मत ने इनका साथ नहीं दिया। ऐश्वर्या राय और विवेक रिलेशनशिप में थे। दोनों एक दूसरे के प्यार में डूब चुके थे।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

बॉलीवुड फिल्म उद्योग की लोकप्रिय नायिकाओं में से करीना कपूर(Kareena Kapoor) का नाम सबसे पहले आता है। करीना कपूर हमें चर्चा में बनी रहती है चाहे वो अपने दोस्तों के साथ बाहर पार्टी करना या अपने बच्चों जेहबाबा या तैमूर की वजह से। करीना कपूर ने 2012 में सैफ अली खान से शादी रचाई थी। उसके बाद करीना ने फिल्म करने से थोड़े समय का ब्रेक ले लिया था। लेकिन करीना ने कुछ समय पहले सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी।

सुर्खियों में बने रहने की एक बड़ी वजह

वर्तमान समय में इनकी लाल सिंह चड्ढा फिल्म रिलीज होगी जिसको लेकर ये काफ़ी सुरखियो में हैं।लेकिन सुर्खियों में बने रहने की एक बड़ी वजह एक ऐसी बात है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे, करीना द्वारा कही गई करीना ने कहां की वो सैफ अली खान को विवेक ओबेरॉय को पाने के लिए छोड सकती हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

विवेक ओबेरॉय का फिल्मी करियर

विवेक ओबेरॉय(Vivek Oberoi) का फिल्मी करियर इतना अच्छा नहीं रहा है। वास्तव में ये बहुत अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन इनकी किस्मत ने इनका साथ नहीं दिया। ऐश्वर्या राय और विवेक रिलेशनशिप में थे। दोनों एक दूसरे के प्यार में डूब चुके थे। लेकिन प्यार के मामले में भी किस्मत ने साथ नहीं दिया या दोनो कुछ समय बाद दूर हो गए। इसका कारण यह है कि विवेक ने एक इंटरव्यू में सलमान खान के बारे में एक कमेंट किया था और यह अनुमान है यह इनके करियर समाप्त होने के शुरुआत उसी दिन से हो गई थी।

संबंधित खबर अभिषेक

तो इस वजह से Abhishek Bachan के साथ कोई फिल्म साइन नहीं कर पा रही ऐश्वर्या राय बच्चन !! सच

Kareena Kapoor, Vivek Oberoi के लिए आज भी Saif Ali khan को छोड़ सकती है,  जानिए क्यू - Daily News

करीना कपूर से दोस्ती

विवेक ने बताया है की करीना कपूर उनकी काफ़ी अच्छी दोस्त थी जब उनका ऐश्वर्या के साथ रिश्ता खतम हुआ था। करीना विवेक से कहती थीं कि विवेक को एक अच्छी लड़की से शादी करनी चाहिए लेकिन ब्रेकअप के बाद विवेक लंबे समय तक सिंगल रहे और उनकी दोस्त करीना उन्हें शादी के लिए मजबूर करती थीं।

संबंधित खबर the-vaccine-war-review-nana-patekar-tremendous-acting-in-the-movie

कोरोना की जंग में भारतीय वैज्ञानिको के जीत की कहानी, मूवी में नाना पाटेकर की जबरदस्त एक्टिंग

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp