YES Bank Credit Card :- क्रेडिट कार्ड, वित्तीय स्वतंत्रता और खरीददारी में सुविधा प्रदान करने का महत्वपूर्ण साधन है, जिसके लिए YES Bank, एक विश्वसनीय बैंक है जो अपने ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान करता है। YES Bank क्रेडिट कार्ड का उपयोग विभिन्न वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जा सकता है, जैसे कि खरीददारी, यात्रा, बिल भुगतान, और और भी बहुत कुछ। यदि आप भी यस बैंक की इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते है तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बतायेगे की आप YES Bank Credit Card के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है :-
YES Bank Credit Card: ऐसे करें यस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई
- सबसे पहले आपको YES Bank की ऑफिसियल वेबसाइट yesbank.in पर जाना है।
- यदि आप मोबाइल में इस प्रोसेस को कर रहे हो तो आपको वेबसाइट के होम पेज पर थ्री लाइन्स पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपको Cards >>Credit Cards पर जाना है और अपनी जरुरत के अनुसार किसी एक कार्ड को सेलेक्ट करना है।
- जिसके बाद आपको Apply Now पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद अप्लाई प्रोसेस स्टार्ट होता है।
- यहाँ सबसे पहले आपसे पूछा जायेगा Are you an existing YES Bank Customer यदि आप पहले से ही यस बैंक के कस्टमर है तो Yes पर क्लिक यदि कस्टमर नहीं है तो No पर क्लिक करे।
- अब अपना PAN और मोबाइल नंबर भरे।
- टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करना है और SAVE & CONTINUE पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट कर OTP भेजा जायेगा उसको एंटर करे और SAVE & CONTINUE पर क्लिक कर दीजिये।
- अगले पेज पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करना है टर्म्स को एक्सेप्ट करना है SAVE & CONTINUE पर क्लिक करना है।
- आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा उसको एंटर करे और SAVE & CONTINUE पर क्लिक करे।
- जिसके बाद आपके आधार कार्ड से इनफार्मेशन ली जाती है उसको एक बार चेक कर लीजिये।
- चेक बॉक्स को टिक कीजिये और SAVE & CONTINUE पर क्लिक कीजिये।
- जिसके बाद आपको बैंक की तरफ से बता दिया जायेगा कि आप क्रेडिट कार्ड के एलिजिबल हो या नहीं।
- यदि आप एलिजिबल होते हो तो आपको आपके कार्ड्स दिखाए जायेगे आप जिस सर्द को लेना चाहते हो उसको सेलेक्ट करे।
- इसके बाद आपको अपनी कुछ बेसिक पर्सनल इनफार्मेशन भरनी होती है और SAVE & CONTINUE पर क्लिक करना है।
- यहाँ आपको अपना परमानेंट एड्रेस भरना है और SAVE & CONTINUE पर क्लिक करना है।
- अगले पेज पर आपको अपनी एम्प्लॉयमेंट डिटेल्स भरनी है और SAVE & CONTINUE पर क्लिक करना है।
- अब अपनी Nominess Details भरने के लिए बोला जायेगा अगर आप भरना चाहते है तो Yes करने वार्ना No कर दे और SAVE & CONTINUE पर क्लिक करना है।
- अब यहाँ आपको इनकम प्रूफ अपलोड करना होगा चेक बॉक्स को टिक करे और SAVE & CONTINUE पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपको Video KYC करनी होगी। वीडियो केवाईसी के समय आपके पास आधारकार्ड, पैनकार्ड और ब्लैंक वाइट पेपर और पैन होना चाहिए।
- वीडियो केवाईसी पूरी होने के बाद 5-7 दिन के भीतर YES Bank Credit Card मिल जायेगा।
यह खबरे भी देखे :-
- नवंबर के महीने में परिवार के साथ इन हसीन जगहों पर हॉलिडे बिताए
- SBI CBO Recruitment 2023: बैंक में 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल
- UP Electricity Per Unit Rate: यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब इतना चुकाना होगा बिजली बिल
- Benefits Of Plums: जाने क्यों रोजाना खाना चाहिए आलूबुखारा और इससे मिलने वाले जबरदस्त फायदे
- दुनिया के सबसे आकर्षक पुरुष को जाने, 21 नहीं 57 साल उम्र है एक्टर की