Yashodha Teaser: समांथा रूथ प्रभु फिल्म Yashodha में एक्शन अवतार में आएँगी नजर, फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

Yashodha Teaser: साउथ इंडिया की मशहूर एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु अपनी नई और अवेटेड फिल्म यशोदा लेकर वापस आ रही है। जिसका टीजर 9 सितंबर को रिलीज हो चुका है। इसे लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। दरअसल फिल्म यशोदा एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमे समांथा एक बेहद ही दमदार किरदार में प्रेग्नेंट महिला की भूमिक में नजर आ रही है।
फिल्म यशोदा से पहले भी समांथा रूथ प्रभु हाल ही में ‘द फैमिली मैन 2’ और फिल्मों में नजर आई थी जिसके बाद अब वह अपनों नई फिल्म यशोदा में एक जबरदस्त किरदार में वापसी कर रही है, जिसका टीजर दर्शकों को काफी पसंद आया है।
फिल्म यशोदा का टीजर हुआ रिलीज
समांथा प्रभु की अपकमिंग फिल्म यशोदा का टीजर सामने आ चुका है। यह इनकी पहली हिंदी थ्रिलर फिल्म का टीजर है, जिसमे समांथा धमाकेदार एक्टिंग करती दिखाई दे रही है। इस फिल्म के पोस्टर में समांथा का इंटेंस लुक देखकर फैंस के बीच फिल्म को लेकर बेसब्री और बढ़ गई है। आपको बता दें यशोदा एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसमे समांथा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।
पैन इंडिया के तहत बनी है फिल्म
समांथा रूथ अपनी अपकमिंग फिल्म यशोदा में एक बेहद ही धमाकेदार अंदाज में नजर आने वाली है, सामंथा स्टारर की यह एक फीमेल लीड फिल्म है जो पैन इंडिया के तहत बनाई गई है। इस फिल्म को कुल 5 भाषाओं – तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा, इस फिल्म के टीजर को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है, जिसके बाद जल्द ही यह फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है।
जाने क्या खासियत है फिल्म यशोदा के टीजर में
फिल्म यशोदा के टीजर की बात करें तो इसमें सामंथा एक प्रेग्नेंट महिला यशोदा की भूमिका निभा रही है, जिसमे वह डॉक्टर के पास जाती है। जहाँ डॉक्टर उसे इस हालत में क्या करना चाहिए और क्या नहीं इसके बारे में बताती है। यशोदा को सलाह देते हुए डॉक्टर उसे कहती है की पहले तीन महीने आपको सावधान रहना होगा, समय पर खाना खाना होगा और शांति से सोना होगा, आपको ध्यान से चलना होगा और हर कदम पर ध्यान देना होगा। आप वजन नहीं उठा सकती, आप जो भी करती है उससे सुनिश्चित करें की आपको चोट ना लगे, आपको अचानक चौकना या डरना नहीं चाहिए, खुश रहे और हमेशा मुस्कुराते रहे।
डॉक्टर के हर निर्देश के बाद एक एक्शन सीक्वेंस दिखाया गया है, जो डॉक्टर के निर्देशों का ठीक उल्टा करते हुए दिखाया जाता है, फिल्म के टीजर में दिखाए गए एक्शन सीक्वेंस खतरे से भरा हुआ है, जिसे देखकर साफ पता चलता है की यशोदा किसी तरह के खतरे से बचने के लिए संघर्ष कर रही है।
कब होगी फिल्म रिलीज
इस फिल्म के टीजर जारी होने के बाद फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें इस फिल्ममें समांथा के साथ उन्नी मुकुंद, वर लक्ष्मी सरथकुमार जैसे कोस्टार भी नजर आएँगे। फिल्म का निर्देशन हरी और हरीश द्वारा किया गया है, यशोदा श्रीदेवी बैनर के तले शिवलंका कृष्णा प्रसाद द्वारा प्रोड्यूस की गई है और इस साल रिलीज होने के लिए तैयार है, लेकिन यह फिल्म कब इसके लिए अभी इसकी रिलीज डेट जारी नहीं की गई है।