गणेश चतुर्थी पर Yamaha का तोहफा : यामाहा कंपनी ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अपने ग्राहकों को अच्छा फायदा देने के लिए (Yamaha India) ने महाराष्ट्र के लोगों के लिए FZ मोटरसाइकिल और 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर पर अच्छा डिस्काउंट देने का ऐलान किया है।
yamaha motor india द्वारा ग्राहकों को bike offers, scooter offers मिलेगा
पुरे देश में अभी गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर ग्राहकों को खुश करने के लिए yamaha motor india की तरफ से FZ मोटरसाइकिल और 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर पर डिस्काउंट, कैशबैक, कम इंटरेस्ट आदि ऐसे कई अच्छे ऑफर देने का ऐलान किया है। इस सुविधा का लाभ केवल महाराष्ट्र में रहने वाले लोगों को दिया जाएगा।
अन्य राज्य के लोग ऑफर का लाभ नहीं ले सकते है। ganesh chaturthi offers केवल 30 सितम्बर 2023 तक ही रहेगा। उससे पहले इस ऑफर का लाभ उठा लीजिए। यदि आप गाड़ी चलाने के शौकीन है तो जल्दी से जाकर इस ऑफर का लाभ उठा सकते है।
किन गाड़ियों पर मिल रहा डिस्काउंट
yamaha motor india की तरफ से 30 सितम्बर तक 150 FZ Motorcycles की रेंज और 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर पर कई अच्छे डिस्काउंट दिए जाएंगे इसके अलावा गाड़ी खरीदते समय 3000 रुपए कैशबैक भी दिया जाएगा।
बाइक और स्कूटी लेने पर लोन 7.99% ब्याज मिल रहा है। जब तक ऑफर चलेगा तब तक राज्य के लोग सबसे कम डाउन पेमेंट मात्र 7,999 रुपए से शुरू है। ये ऑफर कंपनी के 150 सीसी FZ Motorcycles और 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर लेने पर ही दिया जाएगा। यामाहा की अन्य गाड़ियों पर यह ऑफर लागू नहीं है।