अभी वर्ल्ड कप की शुरुआत ही हुई है और कुछ टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही है और कुछ नहीं कर रही है। ऐसी ही एक टीम है न्यूजीलैंड जोकि इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करती जा रही है। न्यूजीलैंड के पास के भारतीय मूल का खिलाडी है जोकि उनके लिए मैच विनर सिद्ध हो रहा है।
इस समय मात्र 23 वर्ष आयु के रचिन रविंद्र ने अपनी धुंआदार बैटिंग से हड़कम्प मचाया हुआ है। रचिन (Rachin Ravindra) के बल्ले से हर मैच में रनो की वर्षा हो रही है। भारतीय टीम में भी रचिन को लेकर चर्चा एवं प्रतिक्रिया का दौर जारी है। रचिन भी खासतौर पर इस विश्व कप को जीतने की तैयारियाँ करके आए है।
न्यूजीलैंड को ‘ब्रह्मास्त्र’ मिला
न्यूजीलैंड टीम को रचिन से काफी फायदा हो रहा है और वो टीम के लिए एक ब्रह्मास्त्र साबित हो रहे है। रचिन रवींद्र ने नीदरलैंड की टीम के विरुद्ध हैदराबाद वाले मैच में 51 रनो की शानदार इनिंग खेलकर टीम को जीत दिलवाई थी। इसके बाद इंग्लैण्ड के साथ हुए मैच में 123 रन नाबाद रहते हुए बनाए। इस इनिंग में उन्होंने 11 चौके एवं 5 छक्के भी लगाए।
पिताजी बंगलूरू से न्यूजीलैंड गए
इस समय न्यूजीलैंड की तरफ से रनो की बारिश करने वाला ये उभरता सितारा भारतीय मूल का ही खिलाडी है। उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति है जोकि एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट रहे है और वे बेंगलुरु में क्लब लेवल पर क्रिकेटर भी रह चुके है। यहाँ से जाकर उनके पिता न्यूजीलैंड में बस गए और वही पर रचिन का जन्म बेलिंग्टन में हुआ था।
रचिन ने इसी सिटी में अपना क्रिकेट करियर भी शुरू किया है। खास बात यह है कि उनके पिताजी भी राहुल द्रविड़ एवं सचिन तेंदुलकर के बड़े प्रसंशक रहे है। इसी वजह से उन्होंने अपने पुत्र का नाम भी इन दोनों बेट्समैनो के नामो को मिश्रित करके रख दिया था।
विश्व कप में शानदार बैटिंग जारी
इस समय चल रहे विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैट्समैनो की सूची में रचिन का नाम दूसरे स्थान पर है। उन्होंने अभी तक 2 मैच खेलकर 174 रन बनाए है। रचिन ने विश्व कप में 1 सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी बनाई है।
रचिन ने जो 82 गेंदों पर शतक बनाया है वो विश्वकप में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज का संबसे तेज़ शतक है। रचिन और कॉनवे के बीच इंग्लैंड वाले मैच में 273 रनो की पार्टनशिप हुई है जोकि न्यूजीलैंड की अभी तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।
रचिन की बैटिंग सचिन जैसी – राहुल द्रविड़
इस समय टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी रचिन को लेकर कुछ खास बाते कही है। रचिन ने इंग्लैंड के साथ हुए मैच में सेंचुरी लगाईं थी। इस पर राहुल द्रविड़ ने कहा है कि रचिन की बैटिंग सचिन तेंदुलकर जैसी है चूँकि वे सिक्स अधिक लगाते है जबकि मैं (Rahul Dravid) ग्राउंड शॉट खलता था।
रचिन ने विश्व कप में पहले मैच में 123 रनो की शानदार शतकीय पारी खेली थी जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला था। इस मौके पर वे अपने पसंदीदा खिलाडी सचिन एवं राहुल द्रविड़ को भी याद कर रहे थे। रचिन के मुताबिक़ ये दोनों खिलाडी मेरे पेरेंट्स के लिए बहुत असरदार रहे है।

यह भी पढ़ें :- सितारों का स्टारडम दर्शाती लग्जरी कारें
भारतीय पिचों पर खास प्रैक्टिस की
मैच में कमेंट्री करते हुए भूतपूर्व महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज ने यह बताया है कि रचिन ने हर साल इंडिया में आकर विभिन्न स्टेट में बैटिंग का अभ्यास किया है। इसी कारण से उनको भारत में हो रहे विश्व कप में बैटिंग के दौरान कोई भी दिक्कत नहीं हो रही है।