भारत में हो रहे वर्ल्ड कप के हर मैच में दर्शको को नए रोमांच से दो-चार होना पड़ रहा है। मंगलवार को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भी कुछ खास रिकॉर्ड बना है। दरअसल पाकिस्तानी टीम ने श्रीलंका को 345 रनो के टारगेट का पीछा करते हुए 6 विकेटों से मात दी है।
मंगलवार का दिन वर्ल्ड कप इतिहास का इतिहासिक मैच रहा चूँकि पाकिस्तानी टीम ने विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़े टारगेट का पीछे करते हुए जीत पाई है। इससे पहले ये कीर्तिमान आयरलैंड की टीम के नाम था जिन्होंने साल 2011 के वनडे विश्वकप में 329 रनो का लक्ष्य 7 विकेट गँवाकर पाया था।
रिजवान और शफीक की शतकीय पारियाँ
पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने धुंआदार सेंचुरी लगाईं है। रिजवान (Muhammad Rizwan) ने 121 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके एवं 3 छक्कों की मदद से 131 रनो की उपयोगी पारी खेली है। तो दूसरी तरफ शफीक ने भी 103 गेंदों को खेलकर 10 चौको एवं 2 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए।
पाकिस्तानी टीम ने एक ख़राब प्रदर्शन के साथ टारगेट का पीछा करने की शुरुआत की थी। ओपनर इमाम-उल-हक मात्र 12 रनो के स्कोर पर दिलशान का शिकार हो गए। इसके बाद कैप्टन बाबर भी मदुशंका की गेंद पर 10 रनो पर आउट हुए। इसके बाद लड़खड़ाती पारी को रिजवान और शफीक ने बेहतर तरीके सम्हाल लिया।
पारी के 34वें ओवर में शफीक को मथीशा पथिराना ने आउट किया। आउट होने से पहले शफीक (Abdullah Shafique) ने पाकिस्तान की ओर से वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में सबसे अधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके बाद रिजवान और सऊद शकील के बीच 31 रनो की पार्टनरशिप हुई। 45वे ओवर में शकील को महीश ने आउट कर दिया।
फिर रिजवान ने पाँचवे विकेट के लिए इफ्तिखार अहमद के साथ 40 रनो की पार्टनरशिप की। इस प्रकार से विश्व कप में पाकिस्तान को लगातार दूसरे मैच में भी जीत मिली।
विश्व कप में पाकिस्तान श्रीलंका से हमेशा जीता
अभी तक हुए विश्व कप के सभी मैचों में पाकिस्तान को श्रीलंका की टीम के खिलाफ हेमशा जीत मिली है। ये दोनों ही टीमें विश्व कप में कुल 8 बार भिड़ चुकी है। किन्तु खास बात ये है कि मैच में हमेशा पाकिस्तान को ही जीत मिली है। कल के मैच में भी पाकिस्तान ने अपनी जीत के सिलसिले को बनाकर रखा है।
पाकिस्तान के नाम विश्व कप का सबसे बड़ा चेंज
इस मैच में सबसे बड़ा रिकॉर्ड तो यह बना है कि पाकिस्तानी टीम ने क्रिकेट विश्व कप की हिस्ट्री में अभी तक का सबसे बड़ा लक्ष्य पा लिया है। साथ ही रिजवान और शफीक ने 176 रनो की शानदार साझेदारी भी की है जोकि किसी भी विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के लिए सबसे ज्यादा रनो की साझेदारी रही।
विश्व कप मैच में पहली बार 4 सेंचुरी
दोनों ही टीम ने इस मैच में अपना पूरा दमखम दिखाया था और इसी के परिणामस्वरूप यह विश्व कप इतिहास का पहला मैच था जिसमे 4 बल्लेबाज शतक लगाने में सफल रहे। श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस एवं सदीरा समरविक्रमा ने सेंचुरी लगाईं तो पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान एवं अब्दुल्लाह शफीक ने सेंचुरी की।
यह भी पढ़ें :- इजराइल-फलीस्तीन के बीच लड़ाई की वजह है ये 35 एकड़ जमीन, जमीन पर यहूदी-मुस्लिम-ईसाई धर्मो के दावे
कप्तान बाबर ने शफीक की तारीफ की
मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने भी अपना पहला ही विश्व कप मैच खेलने वाले अब्दुल्लाह शफीक की प्रसंशा की है। उनके (Babar Azam) मुताबिक़ इस खिलाडी में जैसी रनो की भूख दिख रही है वो काबिलेतारीफ है। मुझे भी शफीक को बैटिंग करते देखने में अच्छा लग रहा था।