इंग्लैंड के फैन्स ही टीम को ट्रोल कर रहे, वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का ख़राब प्रदर्शन जारी

भारत को अपना अगला विश्व कप मैच पिछली बार की विजेता टीम इंग्लैंड से खेलना है। किन्तु इस समय इंग्लैंड का प्रदर्शन देखते हुए उनके अपने फैन्स ही सोशल मिडिया पर जमकर मजाक बना रहे है। टीम को लेकर कई लाजवाब मीम्स भी देखने को मिल रहे है।

भारत में हो रहे इस विश्व कप से पिछली बार के चैम्पियन इंग्लैंड की घर वापसी लगभग तय है चूँकि उनका प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा है। टीम की खराब परफॉरमेंस का असर सोशल मिडिया पर भी दिखने लगा है। टीम ने अभी तक 5 मैच खेले है और इनमे से 4 मैचों में हार का सामना किया है।

इंग्लैंड को ‘एक्सीडेंटल चैम्पियन’ बताया

विश्व कप में ऐसी निचले स्तर की परफॉरमेंस देखने के बाद अंग्रेजी टीम के फैन्स भी काफी भड़के हुए है और सोशल मीडिया पर टीम को मजाक का पात्र बना रहे है। कुछ फेन्स टीम को ‘एक्सीडेंटल चैम्पियन’ तक करार दे रहे है और इंग्लैंड की प्रसिद्ध फैन्स ग्रुप ‘बार्मी आर्मी’ की पोस्ट को सभी लोग ट्रोलिंग देने में लगे है।

गुरूवार को इंग्लैंड ने बेंगलुरु में विश्व कप के 25वे मैच में श्रीलंकन टीम से 8 विकटो की बड़ी हार झेली है। इस मैच को गंवाने के बाद वर्ल्ड कप टेबल में इंग्लैंड की पोजीशन 9वें स्थान पर आ गई है और वो अब सिर्फ नीदरलैंड से ही ऊपर है। वही इस जीत से श्रीलंका ने 5वां स्थान पा लिया है और उसका नेट रनरेट भी सुधारा है।

रोहित-विराट से बचने की सलाह

सोशल मिडिया पर यूजर्स टीम को रोहित और विराट से बचने की एडवाइस दे रहे है और कुछ यूएर्स ने वीडियो में बताया है कि इंग्लैंड विश्व कप जीतना ही नहीं चाहती है। एक पोस्ट में दिखाया गया है कि इंग्लैंड की टीम को विश्व कप में श्रीलंका से जीतना इस सदी में नहीं हो पायेगा।

एक पोस्ट में यूजर पिछले विश्व कप के कप्तान इयॉन मॉर्गन को याद कर रहे है और जोस बटलर के कैप्टन होने पर तंज दे रहे है। यूजर टीम के पिछली बार चैम्पियन बनने पर इसलिए भी तंज दे रहे है चूँकि वो (England) मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में बाउंड्री के अनुसार विश्व विजेता बने थे।

मैं और टीम श्रेष्ट प्रदर्शन न दे सके – बटलर

पिछले मैच में श्रीलंका से शर्मनाक हार के बाद कप्तान जोस बटलर ने टीम के साथ अपने को दोषी करार दिया है। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड को 25 ओवर में ही हरा दिया था। बटलर कहते है कि ये विश्व कप बहुत मुश्किल एवं निराशापूर्ण रहा है। मैं (Jos Buttler) अपने से भी काफी हताश हूँ और दूसरे खिलाडी भी काफी निराशा में है चूँकि हम अच्छा नहीं खेल पाए है।

मैं अपने खिलाडियों की गलती तो नहीं निकाल रहा हूँ पर हम लोग अपना अच्छा प्रदर्शन देने में सफल नहीं हुए है। इस समय पर मेरे पास भी टीम के लचर खेल को लेकर कोई उत्तर नहीं है। एक कप्तान की तरह से अपनी टीम का नेतृत्व करने में मैं बहुत पीछे छूट गया हूँ।

यह भी पढ़ें :- विश्व कप में इन बातो पर ध्यान देकर टीम इंडिया विश्व विजेता बन सकती है

इंग्लैंड की आगे की राह कठिन हुई

श्रीलंका से मैच हारने के बाद इंग्लैंड टीम का नाम उन 3 टीमों में आ चुका है जोकि विश्व कप में सिर्फ 10 पॉइंट तक ही पहुँची है। टीम का सेमी फाइनल खेलना भी संदिग्ध हो गया है चूँकि ये सब उनके हाथ से बाहर होता जा रहा है। उनके अलावा बांग्लादेश और नीदरलैंड भी ऐसे ही हालातो से जूझ रही है। इस समय पर सेमीफाइनल को लेकर केवल 7 टीमों में ही मुकाबला चल रहा है।

Leave a Comment