World Cup 2023 : मैक्सवेल की ऐतिहासिक पारी से ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुँची

मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेले गए एक जबरदस्त मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने अद्वितीय दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को हार से बचाते हुए विश्व कप सेमीफाइनल में पहुँचा दिया है। एक समय 91 रनो के स्कोर पर 7 बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अफगानिस्तान की टीम से हारने की कगार पर खड़ी टीम को मैक्सवेल ने 19 बॉल पहले ही जीत दिला दी।

चोटिल होने के बाद भी खेले मैक्सवेल

मैक्सवेल ने सभी को दिखा दिया कि वे दुनिया के खतरनाक बल्लेबाज है। अपनी विस्फोटक पारी के दौरान वे (Glenn Maxwell) चोटिल हो गए तो दो-दो पार फिजियो को उनका उपचार करना पड़ा। मैक्सवेल को रन लेने में भी काफी परेशानी होने लगी थी किन्तु वे क्रीज पर डटे रहे। 34वे ही ओवर में मैक्सवेल को मैदान पर हैमिस्ट्रिंग एवं कमर के दर्द से पीड़ित देखा गया।

अपनी इस हालत के बाद भी मैक्सवेल जानते थे कि टीम को विश्व कप के टॉप-4 में लाने के लिए नक्छ खेलना जरुरी है। छठे स्थान पर बैटिंग करने उतरे मैक्सवेल ने लंगड़ाती हालत में ही 128 बॉल खेलकर 21 चौके एवं 10 छक्के लगाए। इस प्रकार से 201 रनो की नॉटआउट इनिंग खेलकर वे ऑस्ट्रेलिया की जीत को अफगानिस्तान के पंजे से छीनकर ले आए।

मैक्सवेल की करिश्माई पारी

अफगानिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने 292 रनो का टारगेट दिया। इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग बुरी तरह से लड़खड़ा गई और उनके 18.3 ओवरों में मात्र 91 रनो के कुल स्कोर पर 7 बैट्समैन पैवेलियन लौट गए। नवीन उल हक ने दूसरे ही ओवर में ट्रेविस हेड को शून्य पर चलता किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी दबाव में ही दिखी।

मार्श (24), वार्नर (18) एवं लाबुशेन (14) भी कुछ खास न कर सके। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मैक्सवेल ने तो अनहोनी को होनी में बदलने वाली पारी खेलकर सभी को चौका दिया। यह उनका वर्ल्ड कप में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी रहा और वे ऑस्ट्रेलिया के वार्नर (178) को भी पीछे करने में सफल हुए।

विश्व में दोहरे शतक की हिस्ट्री देखे तो इनमे मार्टिन गुप्टिल (237 नॉटआउट) और क्रिस गेल (215) के नाम आते है। और अब इनमे तीसरा नाम ग्लेन मैक्सवेल का भी जुड़ गया है जिन्होंने (201) रन की पारी खेली।

मैक्सवेल-कमिंस ने रिकॉर्ड पार्टनरशिप की

मैक्सवेल को अपनी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का भी भरपूर साथ मिला और इन दोनों ने आगे विकेट नहीं गिरने दिया। इन दोनों ही के बीच में आठवे विकेट के लिए रिकॉर्ड 202 रनो की पार्टनरशिप ही। इन साझेदारी में कमिंस ने 68 गेंदे खेलते हुए एक मात्र चौके की मदद से 12 रन (नॉटआउट) बनाए।

जारदान ने भी शतकीय पारी खेली

सोमवार की शाम को सचिन तेंदुलकर के द्वारा प्रशंसा मिलने के बाद अफगानी टीम के 21 वर्षीय बल्लेबाज इब्राहिम जारदान ने भी शानदार शतक लगाया है। जारदान ने 143 गेंदों का सामना करते हुए 129 रनो की पारी खेली जिसमे 8 चौके एवं 3 छक्के शामिल थे। उनके इस शतक की बदौलत ही अफगानी टीम ऑस्ट्रलिया के सामने 5 विकेट खोकर 291 रन बनाने में सफल हुई।

यह भी पढ़ें :- भूटान के बारे में ऐसे तथ्य जिन्हें जानने के बाद आप कहेंगे देश हो तो ऐसा

ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई

कल के मैच में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम ने अपने 8 मैचों में से 6 में जीत पाई है और उसके कुल 12 अंक बन चुके है। इस समय साउथ अफ्रीका ने भी 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंक पाए है और भारत ने अपने सभी 8 मैचों को जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

Leave a Comment

आप भी प्रोफेशनल की तरह फोटो खींच सकते हैं, ये 5 एप्स को आजमा कर देखें। यदि आपको भी अपना पासपोर्ट जल्दी चाहिए, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, और जानें कि इसमें कितना आएगा खर्च। इन ऐप्स के जरिए आप अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से मुफ्त में सलाह ले सकते हैं। यहां जानें पूरी जानकारी. क्या आप भी इस प्रक्रिया के जरिए अपने फोन में Emergency SOS सेट करना चाहते हैं, तो यहां जानें पूरी जानकारी। अमीर बनने का आसान तरीका! जानें इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं लाखों। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बुकिंग साइट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी।