आज यानी गुरूवार से क्रिकेट के विश्व कप की शुरुआत होने वाली है। टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी मैदान, अहमदाबाद में होगा। इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर और न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियमसन सम्हालने वाले है। भारत में इस मैच की शुरुआत दिन के 2 बजे से होनी है।
आईसीसी के विश्व कप 2023 का पहला मैच पिछली बार के विजेता इंग्लैंड एवं न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच होना है। हालाँकि पिछले विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड के हाथो से विश्व कप गवाना पड़ा था।
आज से शुरू जो रहे आईसीसी विश्व कप के 13वे संस्करण में कुल 48 मुकाबले होने है जिनमे से 45 मैच राउण्ड रोबिन स्टेज में होने है और 3 मैच नॉकआउट स्टेज में होने है। विश्व कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर में होना है।
विश्व कप में इतनी टीमें और मैच होंगे
2019 के विश्व कप की ही तरह से इस बार के विश्व कप में भी 10 टीम खेलते दिखेगी। भारत को विश्व कप (World Cup 2023) की मेजबानी मिली है और उनकी टीम अपने घरेलु मैदान पर उतरने वाली है। विश्व कप के लिए श्रीलंका एवं नीदरलैंड ने क्वालीफाई मैच जीत लिया है और वे भी इन 10 टीमों में शामिल है।
हालाँकि वेस्ट इंडीज विश्व कप के अंतिम-10 में अपनी जगह नहीं बना पाई। पिछले विश्व कप की ही तरह से इस बार भी सभी टीम राउण्ड-रोबिन प्रारूप में आपस में मुकाबला करेगी। हर एक टीम को इस प्रारूप में 9 मैच खेलने होंगे। इस प्रकार से लीग चरण में कुल 45 मैच होने वाले है और फिर 2 सेमीफ़ाइनल एवं 1 फाइनल मैच होगा।
टीम इंडिया का कार्यक्रम
विश्व कप में टीम इंडिया अपना अभियान 8 अक्टूबर से शुरू करने वाली है जोकि एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला है। इसके बाद टीम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में ही चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तानी टीम से भी भिड़ना है। इसके बाद टीम को लगभग सभी टीमो के विरुद्ध खेलना होगा। इण्डिया का अंतिम ग्रुप मैच नीदरलैंड की टीम से होगा।
भारत और पाकिस्तान का सेमीफाइनल
विश्व कप का पहला सेमी-फाइनल 15 नवंबर को मुंबई एवं 16 नवम्बर को दूसरा सेमी-फाइनल कोलकाता में होना है। यदि पाकिस्तानी टीम सेमी-फाइनल में पहुँच जाती है तो वो कोलकाता में खेलने वाली है। यदि सेमी-फाइनल मैच में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होती है तो भारत को कोलकाता के ग्राउंड में ही खेलना होगा।
सेमी फाइनल में आने का गणित
इस बारे के विश्व कप में राउंड रोबिन प्रारूप के अंतर्गत हर मैच की जीत पर टीम को 2 अंक मिलने वाले है। नम्बर टेबल पर पहली 4 टीमों को सेमी-फाइनल खेलने का मौका मिलेगा। इनको जीतने वाली टीमें 19 नवंबर के दिन अहमदाबाद में फाइनल मैच खेलने वाली है।
दोनों टीम के पॉइंट एवं रन रेट सामान हो तो
माना दोनों टीम राउंड मैचों में 14-14 पॉइंट पाती है और उनके रन रेट भी समान है। ऐसी दशा में world Cup लीग मैचों में अपने सभी मैचों में जीत पाने वाली टीम ही सेमी-फाइनल में भेजी जाएगी। यदि दोनों टीम का लीग मैच बेनतीजा रहा हो तो ICC की रैंकिंग में ऊँचे स्थान वाली टीम अगले मैच खेल पायेगी।
बारिश से रद्द मैच में क्या होगा
यदि राउण्ड रॉबिन लेवल पर वर्षा अथवा अन्य वजह से कोई मैच केंसिल हो जाता है तो दोनों टीम 1-1 अंक प्राप्त करेगी। किन्तु सेमी-फाइनल और फाइनल के केंसिल होने पर अगले दिन (आरक्षित दिन) में मैच पूरा करवाया जायेगा। पहले दिन जिस स्कोर पर मैच बाधित हुआ था वही से मैच शुरू होगा।

यह भी पढ़ें :- ‘शार्क टैंक इंडिया’ के नए जज रितेश अग्रवाल की कहानी, OYO को कैसे बनाया जानें
आरक्षित दिन मैच न होने पर क्या होगा
यदि सेमी-फाइनल अथवा फाइनल मैच को आरक्षित दिन में भी नहीं करवाया गया तो लीग मैचों में अच्छे पॉइंट पाने वाली टीम को फाइनल में भेजा जायेगा। यदि फाइनल मैच किन्ही वजहों से आरक्षित दिन में भी नहीं हो पाता है तो दोनों ही टीमें जॉइंट विनर होकर ट्रॉफी को शेयर करेगी।