सितम्बर के 3 दिन बंद रहेगी दिल्ली, जाने कब, क्यों और किसका रहेगा अवकाश, क्यों लिया सरकार ने यह फैसला

भारत की राजधानी दिल्ली में होने जा रहे G20 सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार द्वारा 8, 9, और 10 सितम्बर के दिन अवकाश घोषित किया गया है। G20 सम्मेलन के दौरान सडको पर ज्यादा भीड़ ना हो इसलिए स्कूल, कॉलेज, कार्यालय, दुकाने आदि सभी बंद रहेगी। नयी दिल्ली जिले के तहत आने वाले बैंक को सभी वित्तीय संस्था को बंद रखे जायेगे। कुछ चिन्हित व्यावसायिक संस्थानों को भी बंद रखा जायेगा।

इसलिए सितम्बर के 3 दिन बंद रहेगी दिल्ली
दिल्ली में आयोजित होने वाले G20 सम्मेलन की वजह से तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया है। दिल्ली पुलिस ने 18 अगस्त को दिल्ली के मुख्य सचिव माननीय नरेश कुमार जी को पत्र लिखा था, जिसमे उन्होंने 8-10 सितम्बर तक के सार्वजनिक अवकाश की मांग की थी। मुख्य सचिव द्वारा G20 सम्मेलन के लिए अवकाश के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के पास प्रस्ताव भेजा गया, जिसको मंजूरी मिल गयी है और दिल्ली में 8, 9, 10 सितम्बर का अवकाश घोषित कर दिया गया है।
क्या क्या बंद रहेगा दिल्ली में
जी-20 सम्मेलन की शुरुआत 9 सितम्बर के दिन प्रगति मैदान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 8,9, 10 सितम्बर को सम्मेलन के दौरान सुचारु यात्रायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद् अनुभागों में कई सड़को को बंद रखा जायेगा और सार्वजनिक आवाजाही पर भी प्रतिबन्ध लगाया जायेगा। स्कूल, कॉलेज, बैंक, ऑफिस आदि सब बंद रहेंगे। चांदनी चौक, खान मार्किट, कनॉट प्लेस और मालचा मार्ग जैसी जगहो पर उच्च सुरक्षा मौजूद रहेगी। 16 अगस्त से ही शहर के 26 प्रमुख मार्गो की साफ़ सफाई करने की शुरुआत कर दी गयी है।