YONO SBI App Download: YONO App क्या है इसको Download और Use कैसे करें ?

YONO SBI App Download :- आज की डिजिटल युग में, बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करना और वित्तीय लेन-देन करना अधिक सरल और सुविधाजनक हो गया है, और इसमें आपकी मदद करने के लिए विभिन्न मोबाइल ऐप्लिकेशन्स भी उपलब्ध हैं। एसबीआई (State Bank of India) ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक ऐसा मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिसका उपयोग विभिन्न वित्तीय सेवाओं के लिए किया जा सकता है – YONO (You Only Need One) SBI ऐप। अब भी इसपर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इसको डाउनलोड कर सकते हो। तो चलिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बतायेगे कि YONO SBI App Download कैसे डाउनलोड करे और इसको कैसे यूज़ करते है :-

YONO SBI App Download

YONO SBI App को आप गूगल प्ले स्टोर और YONO SBI की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है। यदि आप गूगल प्लेस्टोर से योनो ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में गूगल प्लेस्टोर ओपन करना होगा और यहाँ YONO SBI App लिख कर सर्च करना होगा जिसके बाद आपके सामने ऐप आ जाएगी। Install पर क्लिक करे और ऐप को डाउनलोड करे। For Download YONO SBI App Click Here

YONO App क्या है

योनो ऐप एक एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन है जिसको 24 नवंबर 2017 में तात्कालिक वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा लांच किया गया था। इस ऐप का पूरा नाम You Only Need One है। इसको लांच करने का उद्देश्य एक ही प्लेटफार्म पर SBI की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस ऐप का उपयोग एसबीआई के पुराने और नए ग्राहक दोनों ही कर सकते है। इस ऐप को प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इसको अब तक 100M+ लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

योनो एसबीआई ऐप को कैसे Use करते है

  • सबसे पहले आपको योनो ऐप इनस्टॉल करके ओपन करना है।
  • ऐप पर आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे पहला New To SBI दूसरा Existing Customer और तीसरा I have activation code किसी एक को सेलेक्ट करे।
  • अगले पेज पर आपको फिर से तीन विकल्प मिलेंगे पहला login with internet banking, दूसरा registered with my ATM card और तीसरा registered with account details किसी भी एक को सेलेक्ट करे।
  • अब आपसे पूछा जायेगा कि Do you have internet banking ID .यदि आपके पास है तो yes पर क्लिक करे अन्यथा no पर क्लिक करे।
  • यदि आप No पर क्लिक करते है तो आपको अपने एटीएम कार्ड की डिटेल्स भरनी होगी।
  • यदि आप Yes पर क्लिक करते हो तो यूजर नेम, पासवर्ड भरना होगा और Submit पर क्लिक करना होगा।
  • आप आपको अपना MPIN/User ID एंटर करना है
  • इस प्रकार आप अपना अकाउंट बना कर इसा ऐप पर लॉगिन कर सकते हो।
  • यहाँ आपको बहुत से सुविधाएं मिलती है, इसमें आप 10000 रूपए तक आराम से किसी को भेज सकते है।

यह खबरे भी पढ़े :-

Leave a Comment