West Bengal NEET UG Counselling 2022: राउंड 1 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल से शुरू, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल
वेस्ट बंगाल नीट यूजी 2022 काउंसलिंग राउंड 1 की काउंसलिंग प्रक्रिया 22 अक्टूबर को शाम 4 बजे से शुरू होगी, जो 25 अक्टूबर की मध्यरात्रि तक चलेगी।

West Bengal NEET UG Counselling 2022: वेस्ट बंगाल नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2022 राउंड 1 काउंसलिंग को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। बता दें नीट यूजी रिजल्ट के जारी होने के बाद से ही राज्यों ने अपने यहाँ नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है, इस क्रम में वेस्ट बंगाल के डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन ने पश्चिम बंगाल नीट यूजी की संभावित तिथियों का ऐलान कर दिया है। वेस्ट बंगाल नीट यूजी 2022 काउंसलिंग राउंड 1 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 22 अक्टूबर, 2022 से शुरू हो रही है, काउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के शुरू होने के इंतजार कर रहे उम्मीदवार कल से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट wbmcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
WBNEET यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया कल से शुरू
वेस्ट बंगाल नीट यूजी 2022 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए अस्थाई समय सारिणी वेस्ट बंगाल सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन द्वारा प्रकाशित कर दी गई है, जिसके मुताबिक वेस्ट बंगाल नीट यूजी 2022 काउंसलिंग 22 अक्टूबर को शाम 4 बजे से शुरू होगी, वहीं पंजीकरण के शुल्क भुगतान की तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित है। इच्छुक व नीट यूजी 2022 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं, जिसके लिए उन्हें ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूरा करना होगा। बंगाल में 3421 एमबीबीएस और 508 बीडीएस सीटों पर प्रवेश के लिए पश्चिम बंगाल नीट यूजी 2022 काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।
आपको बता दें पश्चिम बंगाल नीट यूजी काउंसलिंग 85 प्रतिशत राज्य कोटे और 100 प्रतिशत निजी कॉलेजों की सीटों के लिए आयोजित की जाएगी, वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी इस महीने की 28 तारीख को काउंसलिंग के पहले चरण के लिए सीट मैट्रिक्स और कॉलेज की डिटेल जारी करेगी।
NMMSS 2022: नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के लिए बढ़ी डेडलाइन, अब इस डेट तक कर सकेंगे अप्लाई
जाने काउंसलिंग का शेड्यूल
नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रेजिट्रेशन प्रक्रिया 22 अक्टूबर को शाम 4 बजे से शुरू होगी, जो 25 अक्टूबर की मध्यरात्रि तक चलेगी। डॉक्यूमेंट की जाँच 25 से 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जारी होगी, वहीं सीट मैट्रिक्स 28 अक्टूबर को शाम 6 बजे जारी होगी। प्रोविजनल मेरिट लिस्ट भी 28 अक्टूबर की शाम 6 बजे जारी की जाएगी। अंत में वेस्ट बंगाल नीट यूजी काउंसलिंग फाइनल मेरिट लिस्ट 29 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे जारी होगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के शुरू होने के बाद नीट यूजी 2022 की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में प्रवेश के लिए स्टेट काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
WBNEET यूजी काउंसलिंग च्वाइस फिलिंग और रिजल्ट
WBNEET यूजी काउंसलिंग 2022 के लिए च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग 29 अक्टूबर, 2022 से दोपहर 2 बजे से 31 अक्टूबर की शाम 7 बजे तक किए जाएँगे। वहीं रिजल्ट की घोषणा 1 नवंबर को शाम 06 बजे की जाएगी। राउंड 1 में सीट आवंटित किए गए उम्मीदवारों को आवंटित संस्थानों में 2, 3 और 4 नवंबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रिपोर्ट करना होगा।