आईडी थेफ्ट से जुड़े मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है फेक प्रोफाइल और आईडी थेफ्ट से जुड़े मामले 53.8 फीसदी तक बढ़ गए हैं
पिछले साल और इस साल अब तक कितने मामले रिपोर्ट किए गए हैं और आप किस तरह से खुद को सेफ रख सकते हैं, आइए जानते हैं।
फर्जी प्रोफाइल मामलों में आरोपी फेक प्रोफाइल बनाते हैं और लोगों को ठगते हैं, इसमें किसी व्यक्ति या फर्म की प्रोफाइल हो सकती है।
इसके बाद फ्रॉड करने वाले खासतौर से महिलाओं को शादी करने का झांसा देकर अपनी बातों में फंसा लेते हैं।
पुलिस का कहना है कि आईडी थेफ्ट मामलों में आरोपी लोगों की निजी जानकारी को चुराकर अनधिकृत लेनदेन करते हैं।
यही नहीं, कुछ मामलों में ऐसा भी देखा गया है कि आरोपी आपकी जानकारी चुराने के बाद आपके नाम से ही लोन ले लेते हैं।
अगर आप भी आईडी थेफ्ट से जुड़े मामलों से खुद को सेफ रखना चाहते हैं तो भूल से भी अपने क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड से जुड़ी जानकारी को किसी के साथ भी शेयर न करें।
सोशल मीडिया प्रोफाइल पर खुद के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर करने से बचें, इसी के साथ अपनी फ्रेंड लिस्ट को भी लॉक करें. पुलिस का कहना है कि पैसे भेजने से पहले सामने वाले व्यक्ति को वेरिफाई कर लें।