‘नेशनल क्रश’ रश्मिका मंदाना को अपनी सादगी और क्यूट स्माइल के लिए पसंद किया जाता है. पुष्पा फेम रश्मिका की खासियत है कि वह सिंपल लुक में भी अट्रैक्टिव नजर आती हैं. इसकी वजह से उनका बेहतरीन फैशन सेंस
हम आपको रश्मिका मंदाना के कुछ ऐसे विंटर लुक्स या आउटफिट्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप भी कैरी कर सकती है. रश्मिका का फैशन सेंस कॉपी करना आसान है क्योंकि वह सिंपल लुक में भी बेतरीन नजर आती हैं।
रश्मिका ने हाल ही में एक तस्वीर साझा की जिसमें वह लॉन्ग जैकेट और जींस में नजर आ रही हैं. गले में मफलर और खुले बालों रखे हुए है। अगर आप विंटर में ट्रैवलिंग प्लान कर रही हैं तो नेशनल क्रश के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
एक्ट्रेस का ये विंटर लुक बेहद शानदार है. एक्ट्रेस ने इसमें पीच कलर का टॉप पहना हुआ है और इसे डेनिम जींस के साथ पेयर किया है। रश्मिका के इस आउटफिट में स्टाइल और कम्फर्ट दोनों मिल रहे हैं।
इस लुक में रश्मिका ने डार्क ग्रे कलर के कोट को ब्राउन कलर की शर्ट और पैंट के साथ पेयर किया है. एक्ट्रेस ने पोनी हेयर स्टाइल कैरी किया है। स्टाइल और कम्फर्ट दोनों चाहिए तो रश्मिका के इस सिंपल लुक को जरूर ट्राई करें।